Ravichandran Ashwin Retirement: दिग्गज क्रिकेटर रवीचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास, बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के बीच में हुई घर वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी में से एक फिरकी गेंदबाज रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. अश्विन इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के दौरे पर हैं. सीजन के बीच में ही रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया. अश्विन के सन्यास की खबर ने क्रिकेच प्रसंसकों को चौका दिया. अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3503 रन बनाए हैं और 537 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. कुंबले के बाद टेस्ट करियर में अश्विन सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. कुंबले ने अपने करियर में कुल 132 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 619 विकेट उनके नाम रहे. क्रिकेट जानकारों का यह भी मानना था कि अश्विन कुंबले के इस विसालतम कीर्तिमान को तोड़ सकते हैं. रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अगले वर्ष 2025 में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले हैं. चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में अश्विन को 9.75 Cr के साथ अपने खेमे में ...