सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Zomato CEO Deepinder Goyal's लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नहीं रहा जोमैटो ! कंपनी के बोर्ड ने दी इसकी मंजूरी, अब 'Eternal' के नाम से जाना जाएगा फूड डिलीवरी ऐप

शैलेश कुमार:- फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदलने का फैसला कर लिया है. कंपनी के बोर्ड में नाम बदलने पर मुहर लगा दी है. बोर्ड ने कंपनी का नाम 'Eternal लिमिटेड' करने का फैरला किया है. जोमैटो के सीईओ और को फाउंडर दिपिंदर हुड्डा ने BSE के लिखे एक पत्र में इसकी जानकारी साझा की है.  कुछ दिन पहले जोमैटो ने ब्लिंकट को अपने खेमें मे सामिल कर लिया था. आज के समय में जोमैटो बस एक कंपनी नही बल्कि डिलीवर, ग्राॅसरी, हाइपलप्योर और क्विक काॅमर्स जैसे कई सेक्टर में काम कर रहा है.  कंपनी में क्या होगा फेरबदल:  कंपनी का नाम:  जोमैटो लिमिटेड से बदलकर  इटरनल लिमिटेड कर दिया जाएगा. वेबसाईट को नाम में बदलाव:  जोमैटो डाॅट काॅम से बदलकर इटरनल डाॅट काॅम कर दिया जाएगा. स्टाॅक किलर: जोमैटो से  इटरनल कर दिया जाएगा. मुख्य व्यवसाय:   जोमैटो, ब्लिंकइट, हाईपरप्योर. Zomato, Blinkit, Zomato CEO Deepinder Goyal's, Aston Martin,  Blinkit CEO Albinder Dhindsa, ‘Eternal’