सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

D. K. Shivakumar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्राॅफी बनी जी का जंजाल! बैंगलुरू हादसे में 11 लोगों की मौत, जबकि 50 गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

RCB Victory Parade: क्रिकेट के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ होगा कि किसी भी टीम की जीत फैंस के लिए जी का जंजाल बन गई हो? भारत में क्रिकेट और क्रिकेटरों के प्रति इतनी खुमारी शायद ही कहीं पर देखी गई हो. भारत इकलौता ऐसा देश होगा जहां पर ट्राॅफी की खुसी ने ट्राफिक जाम और भगदड़ की वजह से पूरे शहर में सन्नाटा फैला दिया हो. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की जीत मातम में बदल गई. 18 साल बाद आरसीबी (RCB) में आईपीएल (IPL) टाईटल अपने नाम किया. सीजन का अंतिम फाईनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गाया था, जिस मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने पंजाब (PUNJAB) के 6 रन से हरा कर 18 साल बाद टाईटल पर कब्जा किया है. टाईटल जीतने के बाद आरसीबी (RCB) अपने पूरी टीम और स्टाफ के साथ बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) पहुंची. वहां पर आरसीबी की बिक्ट्री परेड की जानी थी. रिपोर्ट के मुताबिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 35 हजार लोगों की छमता है, लिकिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तकरीबन 2 से 3 लाख लोग पहुंच गए. इस पर अब राजनीति तूल पकड़ ली हैं. खिलाड...