सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Pinaki Misra लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Mahua Moitra: TMC नेत्री महुआ मोईत्ता ने 65 वर्षिय BJD नेता Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) से की शादी, बिलायत में लिए सात फेरे

हमेसा ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में बनी रहने वाली त्रिणमूल कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) ने दूशरी बार शादी कर ली है. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) और Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने यह शादी जर्मनी में एक समारोह के दौरान की है. महुआ मोईत्ता और बीजू जनता दल के सांसद Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने एक दूशरे के साथ शादी कर लिया है. पिनाकी मिश्र भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं. 2014 के चुनावों में इन्होंने ओडिशा की पुरी सीट से बीजू जनता दल की ओर से भाग लिया,उन्होंने 6 जून 2025 को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) से शादी की है.  कौन हैं महुआ मोईत्रा ? :  महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17 वीं लोकसभा में सांसद हैं. उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में चुनाव लड़ा और जीता.  मोइत्रा ने 2016 से 2019 तक करीमपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया, और पिछले कुछ वर्षों से अख...