सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Pakistan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बलूचों को पाकिस्तानी कहना बंद करें! बलूच नेता का बड़ा दावा- बलूचिस्तान अब "पाक" का हिस्सा नहीं

शैलेश कुमार:- भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान का घाव अभी तक भरा ही नहीं है, कि उधर पाकिस्तान का हिस्सा कहे जाने वाला बलूचिस्तान अब पाकिस्तान के हांथों से निकल चुता है. बलूचिस्तान के नेता Mir Yar Baloch ने दावा किया कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. बलूच नेता ने यह भी कही कि क्रिपया कर के बलूचों को पाकिस्तानी कहना बंद करें. बलूच नेता Mir Yar Baloch ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए भारत समेत पूरी दुनिया को साथ देने की मांग की है.  Mir Yar Baloch ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा: "विश्व स्वास्थ्य संगठन, एशियाई विकास बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संगठनों ने बलूचिस्तान की मदद के लिए आपातकालीन निधि की घोषणा की, बलूचिस्तान बैंक की स्थापना की और बलूचिस्तान राज्य के लोकतांत्रिक गणराज्य पर नियंत्रण पाने में बलूचों की मदद की. Mir Yar Baloch ने आगे कहा कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय सहायता और धन करदाताओं के पैसे की बर्बादी थी." बलूच नेता ने आगे कहा: "विश्व स्वास्थ्य संगठन, एशियाई विकास बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संगठनों ने ब...

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को उड़या, आतंकी हाफिज सईद के परिवार के 10 लोगों की मौंत

शैलेश कुमार:- भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में भारत के 22 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. पहलगाम हमले में आतंकियों ने नागरिकों से धर्म पूछ कर हमला किया था. तब से लेकर भारत के लोगों में आक्रोश का माहोल था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन ही कहा था कि हम इस हमले को बरदार्त नही किया जाएगा.  India Army 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद से लेकर भारत ने पाकिस्तान पर तमाम बैन पर बैन लगाए. भारत ने सिधू जल समझौते को निरस्त कियास भारत और पाक के बीच के ट्रेड को भी खत्म कर दिया गया. भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस पाकिस्तान भेजने का काम किया. भारतीय दूतावास ले लोगों को वापस पाकिस्तान का रात्ता दिखाने का काम किया वहीं भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से पूर्ण रूप से मना कर दिया है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया, यूट्यूब और क्रिकेट की लाईब एक्सट्रीमिंग भी बंद करने का अहम फैसला किया है.  Indian Army अंतत: भारत ने पाकिस्तान के उपार हवाई हमला कर के सिदूर का बदला ले दिया हैं भारत ने रात के तकरीबन 1:00 बजे पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिका...

Pahalgam Attack 2025: एक और आतंकी हमले से दहली कश्मीर की धरती, 28 से अधिक लोगों के मारे जाने की आसंका! जानें आतंकी हमले को लेकर भारत का इतिहस

शैलेश कुमार:- भारत का अटूट अंग कहा जानें वाला कश्मीर एक बार फिस अतंकियों ने दागदार कर दिया है. जिसमें लगभग 28  से अधिक लेगों के मारे जाने की आसंका जाताई जा रही है. मुंबई ब्लास्ट और पुलावामा हमले के बाद यह तीसरा बड़ा आतंकी हमाला माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में यह आतंकी हमला 22 अप्रैल 2025  के दिन दोपहर के 2:30 बजे हुआ.  पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया में शोक का मंजर छाया हुआ है. अमेरिका, रुश जैसे दुनिया भर के देशों के प्रमुख ने इस आतंकी हमले पर शोक जताया है. भारत में नेता से लेकर अभिनेता तक आस इस आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं और भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं.  यह पहली बार नहीं बटवारे के बाद से ही भारत आतंकी हमलों का शिकार बनता आ रहा है. भारत में पहला आतंकी हमला 08 जनवरी 1980 को मणीपुर के मंडई नरसंहार में हुआ था. उस हमले में करलीबन 500  लोगों की अपने जान दवानें पड़े थे. तब से लेकर आज तक यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.  देखते हैं भारत में अभी तक कितने आतंकी हमले हुए हैं: विकीपीडिया से लिया गया कंटेंट: # D...