शैलेश कुमार:- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को लगभग एक हप्ते के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन अब जब इस्थिती सामान्य है तो आपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान फिर से कर दिया गया है. 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिट्स और पांजाब किंग्स के बीच का मुकाबला सुरक्षा कारणों को देखते हुए रोक दिया गया था. हालाकि अब दोनों देशो के बीच संघर्ष विराम होने के बाद बीसीसीआई ने एक बार फिल से नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल की बात करें तो अब बचा हुआ मुकाबला 17 मई के खेला जाएगा. वहीं फाईनल मुकाबला 03 जून को खेला जाना है. बीसीसीआई ने बचे हुए आईपीएल का मुकाबला 06 मेन्यू पर करवाने का फैसला किया है. इसमें बैंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ और जयपुर सामिल है. इलृस दौरान बचे मुकाबले 17 मई से 25 मई तक खेला जाएगा, जिसमें से दो डबल हेडर मुकाबला भी खेला जाना है. प्लेऑफ 29 मई से खेला जाएगा जिसका सेड्यूल बीसीसीआई ने अभी तक जारी नहीं किया है. फाइनल मुकाबला 03 जून को खेला जाएगा. बचे हुए मुकाबले का शेड्यूल: 17 मई 2025, शनिवार, शाम 7:30 बजे, आरस...
Read In Hindi News, Politic's, Sport's, Cricket, IPL, News, हिंदी खबर, राजनीति, क्रिकेट.