सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Champaran लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजकुमार शुक्ल, वह व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी को चंपारण आने के लिए राजी किया, जिसके कारण बाद में चंपारण सत्याग्रह हुआ

शैलेश कुमार:- राजकुमार शुक्ल (Raj Kumar Shukla) जी वह व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को चंपारण (Champaran) आने के लिए राजी किया जिसके कारण बाद में चंपारण सत्याग्रह हुआ. उस समय शुक्ला को हाफ़िज़ दीन मोहम्मद के अधीन काम करने के लिए अच्छा वेतन मिलता था और उन्हें गांधी से मिलने के लिए भेजा जाता था. भारत के संग्राम के समय बिहार के चंपारण मुरली भराहावा ग्राम के निवासी और स्वतंत्रता सेनानी थे. इनके पिता का नाम कोलाहल शुक्ल था. इनकी धर्मपत्नी का नाम केवला देवी था जिनका घर भट्टौलिया, मीनापुर, मुजफ्फरपुर में है. पंडित शुक्ल को सत्याग्रही बनाने में केवला देवी का महत्वपूर्ण योगदान है. राज कुमार शुक्ल का जन्म 23 अगस्त1875 में पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज के पास सतवरिया गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. चम्पारण सत्याग्रह की पृष्टभूमि:  महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) दिसंबर 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में भाग लिया. इसी आयोजन में उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जिसने उनकी राजनीति की दिशा बदलकर रख दी, इस शख्स का नाम था राजकुमार शुक्ल. इस सीधे-सादे लेकिन जिद्दी ...