सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 𝐂𝐀𝐋𝐋𝐈𝐍𝐆 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाईनल खेलेगी बैंगलूरू, मुल्लांहपुर में आरसीबी गेंदबाजों के सामने बैकफुट पर दिखे पंजाब के किंग्स

पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा कर फाईनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. आरसीबी (RCB) ने इससे पहले कुल चार फाईनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उनको एक भी बार जीत नहीं मिली है. लो स्कोरिंग मैच में फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी (RCB) ने 10 ओवर में मैंच का रुख बदल दिया. साल्ट ने 29 गेंद खेल कर नाबाद अर्धशतक जडा.  आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैंसला किया. पंजाब किंग्स (PBKS) के घरेरू मुकाबले में आरसीबी (RCB) के गेंदबाजों की गरजना से पंजाबियों के बल्ले से रन तो दूसरी बात क्रीज पर खड़े होना मुश्किल हो गया था. काफी दिना बाद आरसीबी (RCB) के खेमें में प्रवेश करने वाले हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. उधर सुयाश शर्मा ने भी कमाल की गेदबाजी की उन्होंने अपने स्पेल का मात्र 3 ओवर ही दिया शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाने में कामयाब रहे, यश दयाल ने अपने स्पेल में 26 रन देकर दो  विकेट चटक...