सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Sikandar Review लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Salman Khan New Film Sikandar: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान अभिनीत फिल्म "सिकंदर", सोशम मीडिया पर दिखी फैंज की जुगलबंदी

शैलेश कुमार:- बाॅलीवुड के सूपर स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म "सिकंदर" सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म को एआर मुरुगनदाॅस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे कलाकैर को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है.  फिल्मी जानकारों का यह भी मानना है कि फिल्म पहले दिन बाॅक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब होगी. जानकारों का मानना है कि फिल्म तकरीबन 40 से 50 करोड़ का ऑकडा पार करने में कामयाब होगी. सलमान के फैंस पिछल कई दिनों से फिल्म को लेकर सिनेमा घरो में टकटकी लगाए हुए हैं.  सलमान की फिल्म "सिकंदर" को लोकर फैंस ने सेशल मीडिया पर जम कर प्रतिक्रियाएं साझा किया है. एस्स पर एक यूजर ने लिखा कि फिल्म की हाल के दिनों में मैने इससे खराब फिल्म नही देखा है. मुझे वाकई में इसकी उम्मीद नहीं थी. किसने क्या कहा: Duggu Tej @duggu_tej Someone wrote that the movie story doesn’t have any heart, lungs or eyes. I cannot phrase it better than that. Probably the worst movie I had watched in the recent time. I genuinely didn’t expect t...