सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

World Test Championship Final लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

WTC Prise Money: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता टीम को कितनी मिलेगा राशि! आईसीसी ने किया खुलासा

शैलेश कुमार:- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. WTC फाईनल से पहले आईसीसी ने प्राईज का एलान कर दिया है. इस बार  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम को प्राईज के रूप में 30.79 करोड़ रुपए दिया जाएगा, वहीं हारने वाली टीम को 18.47 करोड़ रुपय दिया जाएगा. इससे पहले WTC वीजेता टीम को मात्र 17.96 करोड़ की राशि दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष पुरस्कार राशि को बढाया गया है.  आईसीसी ने दावा किया कि विजेता और उपविजेता ही नहीं बल्कि  लिस्ट खड़ी लगभग सभी टीमों को कुछ न कुछ राशि दी जाएगी. बता दें कि नौवें नंबर पर रहने वाली पाकिस्तान को भी 4.10 करोड़ की रकम दी जाएगी. जबकि तीसरे पायदान पर रहने वाली भारतीय टीम को 12.32 करोड़ रुपय दिया जाएगा. चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड को 10.26 करोड़ की राशी दी जाएगी. वहीं पांचवे पायदान पर रहने वाली श्रीलंका को 7.19, सातवें नंबर की टीम बांग्लादेश को 6.16 करोड़ औप आठवें नंबर की वेस्टइंडीज को 5.13 करोड़ राशि दिया जाएगा. भारत WTC का सबसे बड़ा दाव...