कर्नल शोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले बीजेपी नेता पर सुप्रीम कोर्ट की भी फटकार, HC ने कहा- FIR दर्ज करो
शैलेश कुमार: भारत का पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल शोफिया कुरैशी आज देश की आईकाॅन बन चुकी हैं. पाकिस्तान को धूल चटाने वाली कर्नल शूफिया कुरैसी पर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता के अभद्र टिप्पड़ी पर मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी नेता विजय शाह पर हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका मिला है. बता दें कि जबलपुर हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ पुलिस की ओर से दायर किए एफआईआर पर सवाल उठाया है. कोर्ट ने एफआईआर में पूरे आदेस को जारी करते हुए ठीक से लिखने को कहा है. एमपी हाईकोर्ट के द्वारा दिये गये एफआईआर के फैसले को चैलेंज करने के लिए बीजेपी नेता विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उनको राहत मिलने से रहा. उनकी याचिका की सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया लेकिन इसकी सुरुआत फटकार के साथ हुई. चीफ जस्टिस बी आर गवई की बैंच ने बीजेपी नेता विजय शाह के दिए हुए बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है. चीफ जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा मंत्री को प्रतेक...