सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Paresh Rawal लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hera Pheri 3: "हेरा फेरी 3" से बाहर होने पर अभिनेता परेश रावल ने मेकर्श के साथ अनबन की अपवाहों पर लगाया विराम

शैलेश कुमार: "हेरा फेरी"  एक ऐसी फिल्म जिसके चाहने वालों की कमी नहीं.  "हेरा फेरी"  का चाहे पहला पार्ट हो या दूसरा, दर्शकों ने इस फिल्म और इस फिल्म की तिकड़ी ( सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल) को खूब प्यार दिया है. फिल्म की काॅमेड़ी आज भी लोगों की जुबां पर रहती हैं. हेरा फेरा का पहला पार्ट 31 मार्च 2000 को रिलीज किया गया था वहीं इस फिल्म का दूसरा भाग 9 जून 2006 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया. फिल्म का नाम भले ही पुराना हो लेकिन आक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अभिनय ने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करते दिखे. यही वजह था, कि  18 करोड़ की बजट वाली फिल्म में बाॅक्स ऑफिस पर मानों कहर ढा दिया हो. फिल्म ने 2006 में   69.12 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही.  "हेरा फेरी"  की लोपप्रियता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने  "हेरा फेरी" के तीसरे संस्करण की घोषणा भी कर दी. खबरों के मुकाबिक फिल्म में सभी चर्चित चेहरों को फिर से एक मंच पर लाने की कोशिश की गई है. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है. आंकल...