सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Punjab Kings लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

18 वर्षों का बनवास खत्म! IPL के 18वें सीजन में RCB बनी चैंपियन, पूर्व मालिक विजय माल्या ने कहा "ई साल कप नमदे"

IPL 2025 Final Winner's: 03 जून 2025 को खेले गए आईपीएल के फाईनल मुकाबले में RCB ने PBSK को 06 रन से हरा कर 18 साल बाद टाईटल के सूखे को खत्म कर दिया है. RCB ने 18 साल बाद आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है.  RCB के IPL 2025 Final को जीतने के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. बैंगलूरू से लेकर दिल्ली और सीमा पार के देशों में बस एक ही नारा  "ई साल कप नमदे" ही गूंज रहा है. इस ऐतिहाशिक जीत का महत्व जितना टीम और विराट कोहली के लिए था, उतना ही  RCB फैंस के लिए भी महत्वपूर्ण था. पिछले 18 वर्षों से ट्राॅफी की जीत की कशक पाले हुए दुनिया भर के तानों को सहन कर के आज आखिरकार  IPL फतह कर विराट कोहली फक्र से सिर उठाकर खुद को  IPL विजेता कह सकेंगे.  RCB  की फ्रैंचायजी में कितने खिलाड़ी आए और चले गए, लेकिन RCB फ्रैंचायजी और विराट कोहली का रिक्ता क्या कुछ कहलाता है. विराट पिछले 17 सालों से एक ही फ्रैंचायजी के साथ खेल रहे हैं. एक तरफ रोहित शर्मा और एम एस धोनी के पास 5-5 आईपीएल का टाईटल है वहीं विराट कोहली के पास एक भी खिताब नहीं था, लेकिन अब टाईटल का सू...