सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Azmatullah Omarzai लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

PBKS vs MI Qualifier 2: क्या एक बार फिर मुंबई के गेंदबाज बल्लेबाजों पर ढा सकते हैं कहर, या फिर पंजाबियों का चलेगा सिक्का, देखें क्या होगी प्लेइंग 11

शैलेश कुमार: इंडियन प्रीमियर लीग अब समाप्ती की तरफ अग्रसर है, आईपीएल में अब मात्र दो मुकाबले खेले जानें पहला क्वलीफायर हार कर गुजरात रेसे स बाहर हो चुका है वही विजेता मुंबई इंडियंस आज पंजाब किंग्स के साथ अपना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. जो भी टीम विजेता हेगी उसका मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स बैंगलूरू से होगा. आरसीबी पहले ही फाईनल में पहुंच गई है.  30 मई को खेले गए क्वालीफायर 1 में मुंबई ने गिल के गुजरात को रोमांचक और कांटो भरे मुकाबले में हरा कर टाईटंस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब मुंबई आज अपना दूसरा क्वालीफायर पंजाब के साथ खलेगा. पांजाब किंग्स के आरसीबी ने एलीमीनेटर मुलाबले में हराया था. मुंबई की तीखी गेंदबाजी और बल्लेबजों के बल्ले से उगले आग पंजाबियों के लिए चिंता की बात तो होगी ही. जिस करह से पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के गेंदबजों से सामने घुटने टेक दिए थे, यह उनके लिए चिंता का सबब तो होगा ही. आरसीबी की तीखे और सटीक गेदबाजी ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की पोल खोलने के लिए काफी था. आरसीबी के सामने पंजाबी शेर मात्र 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सके. अभी तक मुंबईया गें...