सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

WPL 2025 Match No 2, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: सीजन के पहले मुकाबले में हर मन पर राज करने के लिए मैदान पर उतरेगी कौर की महिला ब्रिगेड, कम नहीं मेग लैनिंग के धुरंधर


महिला प्रामियर लीग का आगाज हो गया है. 14 फरवरी को गुजरात और बैंगलूरू के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर के जीत का बिगुल बजा दिया है. वहीं गुजरात का बड़े स्कोर बना कर हारने का सिलसिला अभी तक जारी है. 

कल WPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में कुल 201 रन बनाएं गुजरत की कप्तान Ashleigh Gardner ने अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली. Ashleigh Gardner ने 37 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली वहीं Beth Mooney 56 और Deandra Dottin ने 25 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहीं. 

गुजरत जायंट्स के रनों के अंबार का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का हालक कुछ खास नहीं दिखी. कप्तान Smriti Mandhana मात्र 09 रन बना कर Ashleigh Gardner का सिकार बन गई. दूसरी तरफ Danielle Wyatt-Hodge को Ashleigh Gardner ने क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी पाली की सुरुआत में आरसीबी काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन Ellyse Perry और Raghvi Bist ने कमान संभाला और आरसीबी की नैया पार कराने में अहम योगदान दिए. Ellyse Perry ने 57 और  Raghvi Bist ने 25 रन की पारी खेली. 

Ellyse Perry ने 57 और  Raghvi Bist के आऊट होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबज Richa Ghosh और Kanika Ahuja ने पारी को संभाला. दोनों नें नाबाद रहते टीम को 06 विकेट से जीत दिलाने में कामयाब रही. Richa Ghosh को प्लेयर ऑफ द मैंच चुना गया. 

सीजन का दूसरा मुकाबला आज यानी 15 फरवरी को Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आपस में चिर प्रतिद्वंदी मानी जाती हैं एक तरफ हरमन प्रीत की मुंबई तो दूसरी तरफ  मेग लैनिंग की कप्तानी वाला ऑस्ट्रेलियाई तड़का लोगों को खूब पसंद आने वाला है. 

टीमें:

मुबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, जिंतिमनी कलिता, क्लो ट्रायॉन, पारुनिका सिसौदिया, अमनदीप कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी, नादिन डी क्लार्क.

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), राधा यादव, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप, निकी प्रसाद, नल्लापुरेड्डी चरणी. 



Mumbai Indians Women,  Delhi Capitals Women, WPL 2025,  Hayley Matthews, Yastika Bhatia(w), Nat Sciver-Brunt, Harmanpreet Kaur(c), Amelia Kerr, Amanjot Kaur, Sajeevan Sajana, Shabnim Ismail, Keerthana Balakrishnan, Saika Ishaque, Jintimani Kalita, Chloe Tryon, Parunika Sisodia, Amandeep Kaur, G Kamalini, Sanskriti Gupta, Akshita Maheshwari, Nadine de Klerk, Shafali Verma, Meg Lanning(c), Alice Capsey, Jemimah Rodrigues, Marizanne Kapp, Annabel Sutherland, Arundhati Reddy, Minnu Mani, Taniya Bhatia(w), Radha Yadav, Shikha Pandey, Jess Jonassen, Sarah Bryce, Titas Sadhu, Sneha Deepthi, Nandini Kashyap, Niki Prasad, Nallapureddy Charani




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज, आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे सारे मुकाबले

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज यानी 14 फरवरी 2025 को हो रहा है. इस महा मुकाबले का आगाज हमेसा की तरह रंगारंग समारोह के साथ किया जाएगा. इस लीग में कुल पांच टीमें भाग लेती हैं. पहली बार इसका आयोजन भारत के चार शहरों (लखनऊ, बड़ौदा, बैंगलूरू और मुंबई)  में किया जा रहा है.  इस मुकाबले में प्रतेक टीम एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेंगी. इस तरह से पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाने है. 14 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे वहीं दो मुकाबले फाईनस और फाईनल के हैं. इस सीजन में कोई भी मुकाबला डबल हेडर नहीं खेला जाएगा यानी सभी मुकाबले एक-एक ही दिन खेले जाएंगे. बता दें कि इस साजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच शाम के 7:30 खेला जाएगा, वहीं सीजन का रंगारंग आगाज 6:30 से शुरु होगा. WPL 2025 की स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 के पास है. आप जियोहाॅटस्टार एप और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर मैंच की लुत्फ उठा सकते हैं.  गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, डींड्रा डोट...

South Africa vs India, 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन, मैंच प्रीव्यू

भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच चार टी20 मुकाबले का तीसरा मैंच आज SuperSport Park, Centurion (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन) में खेला जाएगा. चार टी20 मुकाबले की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले में जीत हासिल कर के सीरीज को बराबर कर दिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही रोमांचक होने वाला है. एक तरफ दक्षिण अफ्रीका जिसके पास विश्वकप की हार का कशक है वहीं दूसरी तरफ विश्वविजेता टीम के युवा खिलाड़ियों का जोश.  दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे मुकाबले को बडे ही रोमांचक तरीके से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने 03 विकेट से मैंच को जीत कर सीरीज में अपनी दावेदारी पेश की है. विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखा गया है. विराट कोहली, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जस्प्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के न होने से टीम काफी अनुभवहीन नजर आ रही है. भारतीय टीम में कप्तान सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक को थोड़ दिया जाए तो स्क्वायड में किसी बड़े या अमुभवी खिलाड़ी को नहीं देखा जा सकता है. संजू ने पहले मुबले में 107 रनों की कमाल की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मु...