IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाईनल खेलेगी बैंगलूरू, मुल्लांहपुर में आरसीबी गेंदबाजों के सामने बैकफुट पर दिखे पंजाब के किंग्स
पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा कर फाईनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. आरसीबी (RCB) ने इससे पहले कुल चार फाईनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उनको एक भी बार जीत नहीं मिली है. लो स्कोरिंग मैच में फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी (RCB) ने 10 ओवर में मैंच का रुख बदल दिया. साल्ट ने 29 गेंद खेल कर नाबाद अर्धशतक जडा.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैंसला किया. पंजाब किंग्स (PBKS) के घरेरू मुकाबले में आरसीबी (RCB) के गेंदबाजों की गरजना से पंजाबियों के बल्ले से रन तो दूसरी बात क्रीज पर खड़े होना मुश्किल हो गया था. काफी दिना बाद आरसीबी (RCB) के खेमें में प्रवेश करने वाले हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. उधर सुयाश शर्मा ने भी कमाल की गेदबाजी की उन्होंने अपने स्पेल का मात्र 3 ओवर ही दिया शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाने में कामयाब रहे, यश दयाल ने अपने स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट चटकाने में कामयार रहे वही भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
पांजाबियों के बल्ले से नही निकले रन:
पांजाबियों के बल्ले से नही निकले रन:
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की हालक ताफी गंभीर दिखी. इस सीजन में पहली बार एसा हुआ कि जब किंग्स बैकफुच पर दिखी हो. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम से सारे के सारे बल्लेबाज बैंगलूरू के गेदबाजों से सामने परास्त नजर आए. पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयश अय्यर भी बल्लेबाजी में काफी लाचार दिखे. पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज प्रीयांस आर्या और प्रभशिमरन सिंह पहली बार लाचार दिखे. प्रियांस ने पारी के दूसरे ही ओवर में यश दयाल की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे, वही प्रभशिमरन सिंह ने पारी के तीसरे ओवर में ही भूवी की गेंद पर विकेट के पीछे जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे. कप्तान श्रेयस अय्यर और जाॅश इंग्लिस आरसीबी (RCB) के स्टार गेंदबाज जाॅस हेजलवुड की गेंद पर पवेलियन चलते बने. अय्यर ने 02 और इंग्लिश ने मात्र 04 रनों की ही पारी खेली. पंजाब की तरफ से Marcus Stoinis (मार्कस स्टोइनिस) ने सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली.
पंजाब किंग्स (PBKS) को एक और मिलेगा मौका:
फाईनल में पहुंचने के लिए पंजाब को एक और मौका मिला है. दूसरे एलिमनेटर में आज मुंबई का मुकाबला गुजरात से है. नियन यह कहता है, कि इनमें विजेता टीम को एलिमिनेटर 1 में हारी हुई टीम को साथ खेलना पड़ता है. इसके बाद वीजेता टीम को आरसीबी (RCB) से साथ फाईनल में भिडंत होगी.पंजाब के पास तैयारी का एक और मौका है. वे खुद को एक बार फिस से जीत के लिए तैयार कर सकते है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें