बड़ी खबर: UPPCS और AO/ARO में नाॅर्मालाइजेशन को लेकर बैकफुट पर योगी (Yogi Adityanath) सरकार! छात्रों को मिली बड़ी राहत
शैलेश कुमार:-
UPPCS और AO/ARO में नाॅर्मलाईलेशन को लोकर इलाहाबद (प्रयागराज) में पिथले हफ्ते भर ले चल रहे छात्रों के आंदोलन के बाद अब योगी सरकार बैकफुट पर आ गई है और छात्रों के फैसले को मानने का निर्णय लिया है. इससे पहले यूपी की योगी सरकार (Yogi Adityanath) का मानना था कि UPPCS और AO/ARO परीक्षा एक दिन की बजाय दो दिन में कराया दाएगा. अब छात्रों के विरोध के बाद सरकार फिर से परीक्षा को एक ही दिन कराने का फिर से फैंसला किया है.
क्या है पूरा मामला:
उत्तर प्रदेश में होने वाली आगामी UPPCS और AO/ARO की परीक्षा को दो दिन में कराने का निर्णय लिया था. आयोग ने पीसीएस प्राथमिक परीक्षा को 07 और 08 दिसंबर 2024 को कराने का निर्णय लिया था वहीं AO/ARO की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीखों की घोषणा की गई थी. सरकार के इस नियम से एक तरफ छात्रों में खुशी तो दूसरी तरफ गम का माहौंल भी था.
बातादें कि सरकार के इस फैंसले को लेकर जहां छात्रों में आक्रोश है तो दूसरी तरफ राजनीति भी गरमाती दिखी. छात्रों के इस आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लेकर तल्ख टिप्पड़ी और सरकार का लगातार विरोध भी किया. अखिलेश ने कहा कि "जो एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करता है वह एक दिन में परीक्षा नहीं करा सकता है" थात्रों के इस प्रदर्शन के बाद अब सरकार ने अपना फैंसला वापल ले लिया है.
बातादें कि सरकार के इस फैंसले को लेकर जहां छात्रों में आक्रोश है तो दूसरी तरफ राजनीति भी गरमाती दिखी. छात्रों के इस आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लेकर तल्ख टिप्पड़ी और सरकार का लगातार विरोध भी किया. अखिलेश ने कहा कि "जो एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करता है वह एक दिन में परीक्षा नहीं करा सकता है" थात्रों के इस प्रदर्शन के बाद अब सरकार ने अपना फैंसला वापल ले लिया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें