सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विपक्ष के मुद्दे पर धड़ाम से गिरी केंद्र की बीजेपी सरकार, पूरे देश में कराएगी जाति आधारित जनगणना

शैलेश कुमार:- पिछले कई बर्ष से जाति आधारित जनगणना को लेकर विपक्ष और राहुल गांधी केंद्र की बीजेपी सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरते आ रहे है. कई बड़े मैंको पर राहुल गांधी ने जाति आधारित जनगणना कराने की बात कही है. विपक्ष का मानना था कि देश में जिसकी जितनी संख्या है देश में उसकी उतनी ही हिस्सेदारी होनी चाहिए. अंतत: केंद्र सरकार विपक्ष और राहुल गांधी के इस मुद्दे पर घुटने टेकती नजर आ रही है. 30 अप्रैल 2025 को मोदी कैविनेट में जाति आधारित जनगणना कराने का फैंसला किया गया है.  मोदी कैबिनेट ने बुधवार को यह फैसला विया कि देश में  जाति आधारित जनगणना कराएगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी बैष्णव ने कहा कि जातियों की गणना जनगणना में होगी. सरकार ने जानकारी दी कि अगली जनगणना में जातियों की भी गणना होगी. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुघवार को कैविनेट मीटिंग हुई. इससे पहले जातिय जनमणना का विरेध करने वाली केंद्र सरकार अपनी खुद की पीठ थपछपाने में लग गई है और यह मोदी का मार्टर स्ट्रोक बता रही है.  देश के केंद्रिय मंत्री अश्विनी वैभव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने ...

Pahalgam Attack 2025: एक और आतंकी हमले से दहली कश्मीर की धरती, 28 से अधिक लोगों के मारे जाने की आसंका! जानें आतंकी हमले को लेकर भारत का इतिहस

शैलेश कुमार:- भारत का अटूट अंग कहा जानें वाला कश्मीर एक बार फिस अतंकियों ने दागदार कर दिया है. जिसमें लगभग 28  से अधिक लेगों के मारे जाने की आसंका जाताई जा रही है. मुंबई ब्लास्ट और पुलावामा हमले के बाद यह तीसरा बड़ा आतंकी हमाला माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में यह आतंकी हमला 22 अप्रैल 2025  के दिन दोपहर के 2:30 बजे हुआ.  पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया में शोक का मंजर छाया हुआ है. अमेरिका, रुश जैसे दुनिया भर के देशों के प्रमुख ने इस आतंकी हमले पर शोक जताया है. भारत में नेता से लेकर अभिनेता तक आस इस आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं और भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं.  यह पहली बार नहीं बटवारे के बाद से ही भारत आतंकी हमलों का शिकार बनता आ रहा है. भारत में पहला आतंकी हमला 08 जनवरी 1980 को मणीपुर के मंडई नरसंहार में हुआ था. उस हमले में करलीबन 500  लोगों की अपने जान दवानें पड़े थे. तब से लेकर आज तक यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.  देखते हैं भारत में अभी तक कितने आतंकी हमले हुए हैं: विकीपीडिया से लिया गया कंटेंट: # D...