सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Chief Justice Of Indian: जस्टिस गवई होंगे देश के मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नें दिलाई पद की सपथ, जानें आखिर कौन हैं मुख्य न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई




शैलेश कुमार:-
भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे संजीव खन्ना मंगवलार को सेवानिवृत हो गए. उनकी जगह पर अब जस्टिस गवई देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. भारत के (सीजेआई) यानी मुख्य न्यायाधीस के तौर पर भूषण रामकृष्ण गवई ने पद संभाल लिया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की सपथ दिलाई। बता दें कि पिछले महीने 30 तारीख को कानून मंत्रालय ने भारत के 52वें न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी. बता दें कि 16 अप्रैल 2025 को सीजेआई संजीव खन्ना ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी थी. रामाकृष्ण गवई का सीजेआई के तौर पर कार्यकाल मात्र छह महीने का होगा. 

भारत के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश: 

मुख्य न्यायाधीश नवई देश के दूसरे दलित न्यायाधीश हैं. उनके पहले जस्टिस केजी बालाकृष्णन भारत के मुख्य न्यायाधीश बने थे. जस्टिस बालाकृष्णन साल 2007 मे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीस बने थें.

कौन हैं भूषण रामकृष्ण गवई:

एक भारतीय न्यायाधीश तथा वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं. वे पूर्व भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश हैं. वे 2003 से 2019 के बीच बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे चुके हैं. 8 मई 2019 को हुई अपनी बैठक में, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का नाम सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए प्रस्तावित किया था. जस्टिस के॰ जी॰ बालकृष्णन के बाद गवई ऐसे दूसरे दलित जज हैं जो सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज बनेंगे. वे 14 मई 2025 को जस्टिस संजीव खन्ना के रिटायर होने के बाद 23 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे.

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के नेता, महाराष्ट्र के विधायक, सांसद, तथा बिहार, सिक्किम व केरल इन तीन राज्य के राज्यपाल रह चूके रा॰ सु॰ गवई के पुत्र है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज, आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे सारे मुकाबले

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज यानी 14 फरवरी 2025 को हो रहा है. इस महा मुकाबले का आगाज हमेसा की तरह रंगारंग समारोह के साथ किया जाएगा. इस लीग में कुल पांच टीमें भाग लेती हैं. पहली बार इसका आयोजन भारत के चार शहरों (लखनऊ, बड़ौदा, बैंगलूरू और मुंबई)  में किया जा रहा है.  इस मुकाबले में प्रतेक टीम एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेंगी. इस तरह से पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाने है. 14 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे वहीं दो मुकाबले फाईनस और फाईनल के हैं. इस सीजन में कोई भी मुकाबला डबल हेडर नहीं खेला जाएगा यानी सभी मुकाबले एक-एक ही दिन खेले जाएंगे. बता दें कि इस साजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच शाम के 7:30 खेला जाएगा, वहीं सीजन का रंगारंग आगाज 6:30 से शुरु होगा. WPL 2025 की स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 के पास है. आप जियोहाॅटस्टार एप और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर मैंच की लुत्फ उठा सकते हैं.  गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, डींड्रा डोट...

South Africa vs India, 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन, मैंच प्रीव्यू

भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच चार टी20 मुकाबले का तीसरा मैंच आज SuperSport Park, Centurion (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन) में खेला जाएगा. चार टी20 मुकाबले की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले में जीत हासिल कर के सीरीज को बराबर कर दिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही रोमांचक होने वाला है. एक तरफ दक्षिण अफ्रीका जिसके पास विश्वकप की हार का कशक है वहीं दूसरी तरफ विश्वविजेता टीम के युवा खिलाड़ियों का जोश.  दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे मुकाबले को बडे ही रोमांचक तरीके से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने 03 विकेट से मैंच को जीत कर सीरीज में अपनी दावेदारी पेश की है. विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखा गया है. विराट कोहली, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जस्प्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के न होने से टीम काफी अनुभवहीन नजर आ रही है. भारतीय टीम में कप्तान सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक को थोड़ दिया जाए तो स्क्वायड में किसी बड़े या अमुभवी खिलाड़ी को नहीं देखा जा सकता है. संजू ने पहले मुबले में 107 रनों की कमाल की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मु...

WPL 2025 Match No 2, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: सीजन के पहले मुकाबले में हर मन पर राज करने के लिए मैदान पर उतरेगी कौर की महिला ब्रिगेड, कम नहीं मेग लैनिंग के धुरंधर

महिला प्रामियर लीग का आगाज हो गया है. 14 फरवरी को गुजरात और बैंगलूरू के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर के जीत का बिगुल बजा दिया है. वहीं गुजरात का बड़े स्कोर बना कर हारने का सिलसिला अभी तक जारी है.  कल WPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में कुल 201 रन बनाएं गुजरत की कप्तान Ashleigh Gardner ने अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली. Ashleigh Gardner ने 37 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली वहीं Beth Mooney 56 और Deandra Dottin ने 25 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहीं.  गुजरत जायंट्स के रनों के अंबार का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का हालक कुछ खास नहीं दिखी. कप्तान Smriti Mandhana मात्र 09 रन बना कर Ashleigh Gardner का सिकार बन गई. दूसरी तरफ Danielle Wyatt-Hodge को Ashleigh Gardner ने क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी पाली की सुरुआत में आरसीबी काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन Ellyse Perry और Raghvi Bist ने कमान स...