Housefull 5 Trailer: असली जाॅली कौन? अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म "हाउसफुल 5" का ट्रेलर हुआ रिलीज
हाउसफुल फ्रैंचाइजी एक बार फिर अपनी पांचवी फिल्म Housefull 5 लेकर आ रही है, फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर एक बेहतरीन काॅमेड़ी पर आधारित है. फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर में काॅमेड़ी और रोमांस का गजब की तडका दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन को मुख्य किरदार में दिखाया है.
ट्रेलर में दिख रहा है, कि सभी स्टार एक शिप पर सवार हैं सभी दावा करते हैं, कि पापा रंजीत के असली बेटे और संपत्ति के असली उत्तराधिकारी वही लोग हैं. ट्रेलर के मुताबिक रात भर नशे में धुध रहने के बाद कहानी एक नए मोड पर जा टकराती है. जिसमें दिखाया गया है, कि तीनों की यागे धुंधली हो जाती हैं. एक हत्या के बाद वे जल्द ही खुद को जहज की जेल में बंद पाते हैं. फिल्म में दिखाई गई शिप लंदन, फ्रांस, स्पेन और यूके जैसी जगहों से हो कर जाती है. इस हत्या की तहकीकात पुलिस करती है.
फिल्म की मुख्य जानकारी:
इस फ़िल्म को निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन बैनर, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है. यह हाउसफुल शृंखला की पाँचवीं कड़ी है. फ़िल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फ़रदीन ख़ान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डीनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौन्दर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 06 जून 2025 को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें