IPL 2025, DC vs GT: गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा कर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, साई सुदर्शन ने खेली कमाल की पारी
शैलेश कुमार:-
दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में IPL 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटन्स ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले में साई सुदर्शन ने 61 गेंद खेल कर 108 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर जीत को अंजाम दिया. दूसरी तरफ टीम के कप्तान शुभन गिल ने भी कमाल की पारी खेली, गिल ने 53 गेंद पर सात छक्का और तीन चौके की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली.
मैंच की समरी:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आफीएल का यह तीसरा मुकाबला दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों लक्ष्य दिया. दिल्ली ने एक बार फिर से ओपनिंग स्लाॅट को चेंज किया. गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल और फाफ डुप्लेसीस ने पारी की शुरुआत की. फाफ डुप्लेसीस एक बार फिर फ्लाॅप रहे, उन्हें अर्शद खान ने अपने कमाल की गेंदबाजी के चलते फाफ डुप्लेसीस को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफल रहे. दिल्ली के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था.
तीसरे नंबर पर खेलने आए विकेट कीपर अबिशेक पोरेल सभी कुछ खास नहीं कर सके. पोरेल मात्र 30 रन ही बना सके. एक तरफ जहां केएल राहुल दीवार की तरह एक छोर पर खड़े थे वहीं दूसरी करफ उनकी टीम के सदश्य कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. टीम के कप्तान अक्षर पटेल मात्र 25 नही बना सके. अक्षर पटेल प्रशिद्ध कृष्णा की गेंद पर साई किशोर को कैच थमा बैठे. सलामी बल्लेबज केएल राहुल ने टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी की. राहुल ने दनादन छक्के-चौके लगाए, और टीम के लिए बहुमूल्य योगदान दिये. राहुल ने 65 गेंद पर 112 रनों की आतिशी और कमाल की पारी खेली. यही वजह है कि टीम सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. दिल्ली ने 20 ओवर में मात्र 199 रन ही बना सकी.
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा दिए हुए 199 रनों का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटन्स के सुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बना किसी विकेट गिरे ही 19वें ओवर में मैंच को अपने पाले में कर लिया. साई सुदर्शन ने 61 गेंद खेल कर 108 रनों की पीरी खेली वहीं कप्तान सुभमन गिल ने 53 गेंद पर सात छक्का और तीन चौके की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली. ताबडतोड पारी और अच्छी परफार्मेंस के लिए साई सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैंच चुना गया. पंजाब, गुजरात और आरसीबी प्लेऑफ में अपना जगह बना चुका हैं, वहीं मुंबई और लखनऊ अभी भी प्लेऑफ से बाहर हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें