सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PBKS vs MI Qualifier 2: क्या एक बार फिर मुंबई के गेंदबाज बल्लेबाजों पर ढा सकते हैं कहर, या फिर पंजाबियों का चलेगा सिक्का, देखें क्या होगी प्लेइंग 11


शैलेश कुमार:

इंडियन प्रीमियर लीग अब समाप्ती की तरफ अग्रसर है, आईपीएल में अब मात्र दो मुकाबले खेले जानें पहला क्वलीफायर हार कर गुजरात रेसे स बाहर हो चुका है वही विजेता मुंबई इंडियंस आज पंजाब किंग्स के साथ अपना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. जो भी टीम विजेता हेगी उसका मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स बैंगलूरू से होगा. आरसीबी पहले ही फाईनल में पहुंच गई है. 

30 मई को खेले गए क्वालीफायर 1 में मुंबई ने गिल के गुजरात को रोमांचक और कांटो भरे मुकाबले में हरा कर टाईटंस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब मुंबई आज अपना दूसरा क्वालीफायर पंजाब के साथ खलेगा. पांजाब किंग्स के आरसीबी ने एलीमीनेटर मुलाबले में हराया था. मुंबई की तीखी गेंदबाजी और बल्लेबजों के बल्ले से उगले आग पंजाबियों के लिए चिंता की बात तो होगी ही. जिस करह से पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के गेंदबजों से सामने घुटने टेक दिए थे, यह उनके लिए चिंता का सबब तो होगा ही. आरसीबी की तीखे और सटीक गेदबाजी ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की पोल खोलने के लिए काफी था. आरसीबी के सामने पंजाबी शेर मात्र 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सके.

अभी तक मुंबईया गेंदबाजों का रहा दबदबा:

पूरे आईपील सीजन में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का कमाल का परफार्मेंस रहा है. जसप्रित बुमरा, ट्रेंड बोल्ड, दीपक चाहर की तिकड़ी ने मानों कहर ढा दिया हो. ट्रेंड बोल्ड अपने पिथले मुकाबले में महंगे जरूर थे, लेकिन पावर प्ले में विकेट चटकानें की प्रथा को कायम रखा था. ट्रेंड बोल्ड ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन भेज कर गुजरात की मानों कमर तोड़ दी हो. दूसरी तरफ जसप्रित बुमरा ने अपनी धारदार गेदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. दीपक चाहर क्वालीफायर1 के हिस्सा नहीं थे. मैंच के दौरान उनकी कमी महसूस हो रही थी. वर्ष 2025 का यह क्वालीफायर 2 मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 विजेता टीम को फाईनल में आरसीबी के साथ इसी मैदान में खेलना होगा. 
 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स: 

टीमजोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह.

मुंबई इंडियंस:

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज, आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे सारे मुकाबले

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज यानी 14 फरवरी 2025 को हो रहा है. इस महा मुकाबले का आगाज हमेसा की तरह रंगारंग समारोह के साथ किया जाएगा. इस लीग में कुल पांच टीमें भाग लेती हैं. पहली बार इसका आयोजन भारत के चार शहरों (लखनऊ, बड़ौदा, बैंगलूरू और मुंबई)  में किया जा रहा है.  इस मुकाबले में प्रतेक टीम एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेंगी. इस तरह से पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाने है. 14 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे वहीं दो मुकाबले फाईनस और फाईनल के हैं. इस सीजन में कोई भी मुकाबला डबल हेडर नहीं खेला जाएगा यानी सभी मुकाबले एक-एक ही दिन खेले जाएंगे. बता दें कि इस साजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच शाम के 7:30 खेला जाएगा, वहीं सीजन का रंगारंग आगाज 6:30 से शुरु होगा. WPL 2025 की स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 के पास है. आप जियोहाॅटस्टार एप और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर मैंच की लुत्फ उठा सकते हैं.  गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, डींड्रा डोट...

South Africa vs India, 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन, मैंच प्रीव्यू

भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच चार टी20 मुकाबले का तीसरा मैंच आज SuperSport Park, Centurion (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन) में खेला जाएगा. चार टी20 मुकाबले की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले में जीत हासिल कर के सीरीज को बराबर कर दिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही रोमांचक होने वाला है. एक तरफ दक्षिण अफ्रीका जिसके पास विश्वकप की हार का कशक है वहीं दूसरी तरफ विश्वविजेता टीम के युवा खिलाड़ियों का जोश.  दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे मुकाबले को बडे ही रोमांचक तरीके से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने 03 विकेट से मैंच को जीत कर सीरीज में अपनी दावेदारी पेश की है. विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखा गया है. विराट कोहली, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जस्प्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के न होने से टीम काफी अनुभवहीन नजर आ रही है. भारतीय टीम में कप्तान सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक को थोड़ दिया जाए तो स्क्वायड में किसी बड़े या अमुभवी खिलाड़ी को नहीं देखा जा सकता है. संजू ने पहले मुबले में 107 रनों की कमाल की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मु...

WPL 2025 Match No 2, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: सीजन के पहले मुकाबले में हर मन पर राज करने के लिए मैदान पर उतरेगी कौर की महिला ब्रिगेड, कम नहीं मेग लैनिंग के धुरंधर

महिला प्रामियर लीग का आगाज हो गया है. 14 फरवरी को गुजरात और बैंगलूरू के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर के जीत का बिगुल बजा दिया है. वहीं गुजरात का बड़े स्कोर बना कर हारने का सिलसिला अभी तक जारी है.  कल WPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में कुल 201 रन बनाएं गुजरत की कप्तान Ashleigh Gardner ने अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली. Ashleigh Gardner ने 37 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली वहीं Beth Mooney 56 और Deandra Dottin ने 25 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहीं.  गुजरत जायंट्स के रनों के अंबार का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का हालक कुछ खास नहीं दिखी. कप्तान Smriti Mandhana मात्र 09 रन बना कर Ashleigh Gardner का सिकार बन गई. दूसरी तरफ Danielle Wyatt-Hodge को Ashleigh Gardner ने क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी पाली की सुरुआत में आरसीबी काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन Ellyse Perry और Raghvi Bist ने कमान स...