PBKS vs MI Qualifier 2: क्या एक बार फिर मुंबई के गेंदबाज बल्लेबाजों पर ढा सकते हैं कहर, या फिर पंजाबियों का चलेगा सिक्का, देखें क्या होगी प्लेइंग 11
शैलेश कुमार:
इंडियन प्रीमियर लीग अब समाप्ती की तरफ अग्रसर है, आईपीएल में अब मात्र दो मुकाबले खेले जानें पहला क्वलीफायर हार कर गुजरात रेसे स बाहर हो चुका है वही विजेता मुंबई इंडियंस आज पंजाब किंग्स के साथ अपना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. जो भी टीम विजेता हेगी उसका मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स बैंगलूरू से होगा. आरसीबी पहले ही फाईनल में पहुंच गई है.
30 मई को खेले गए क्वालीफायर 1 में मुंबई ने गिल के गुजरात को रोमांचक और कांटो भरे मुकाबले में हरा कर टाईटंस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब मुंबई आज अपना दूसरा क्वालीफायर पंजाब के साथ खलेगा. पांजाब किंग्स के आरसीबी ने एलीमीनेटर मुलाबले में हराया था. मुंबई की तीखी गेंदबाजी और बल्लेबजों के बल्ले से उगले आग पंजाबियों के लिए चिंता की बात तो होगी ही. जिस करह से पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के गेंदबजों से सामने घुटने टेक दिए थे, यह उनके लिए चिंता का सबब तो होगा ही. आरसीबी की तीखे और सटीक गेदबाजी ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की पोल खोलने के लिए काफी था. आरसीबी के सामने पंजाबी शेर मात्र 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सके.
अभी तक मुंबईया गेंदबाजों का रहा दबदबा:
पूरे आईपील सीजन में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का कमाल का परफार्मेंस रहा है. जसप्रित बुमरा, ट्रेंड बोल्ड, दीपक चाहर की तिकड़ी ने मानों कहर ढा दिया हो. ट्रेंड बोल्ड अपने पिथले मुकाबले में महंगे जरूर थे, लेकिन पावर प्ले में विकेट चटकानें की प्रथा को कायम रखा था. ट्रेंड बोल्ड ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन भेज कर गुजरात की मानों कमर तोड़ दी हो. दूसरी तरफ जसप्रित बुमरा ने अपनी धारदार गेदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. दीपक चाहर क्वालीफायर1 के हिस्सा नहीं थे. मैंच के दौरान उनकी कमी महसूस हो रही थी. वर्ष 2025 का यह क्वालीफायर 2 मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 विजेता टीम को फाईनल में आरसीबी के साथ इसी मैदान में खेलना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स:
टीमजोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस:
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रिचर्ड ग्लीसन.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें