Mahua Moitra: TMC नेत्री महुआ मोईत्ता ने 65 वर्षिय BJD नेता Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) से की शादी, बिलायत में लिए सात फेरे
हमेसा ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में बनी रहने वाली त्रिणमूल कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) ने दूशरी बार शादी कर ली है. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) और Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने यह शादी जर्मनी में एक समारोह के दौरान की है. महुआ मोईत्ता और बीजू जनता दल के सांसद Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने एक दूशरे के साथ शादी कर लिया है. पिनाकी मिश्र भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं. 2014 के चुनावों में इन्होंने ओडिशा की पुरी सीट से बीजू जनता दल की ओर से भाग लिया,उन्होंने 6 जून 2025 को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) से शादी की है.
कौन हैं महुआ मोईत्रा ? :
- महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17 वीं लोकसभा में सांसद हैं. उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में चुनाव लड़ा और जीता. मोइत्रा ने 2016 से 2019 तक करीमपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया, और पिछले कुछ वर्षों से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है. राजनीति में आने से पहले वह एक निवेश बैंकर थीं. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) का शुरुआती जीवन असम और कोलकाता में बीता लेकिन 15 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं, इसके बाद अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और न्यूयॉर्क में बैंकर की नौकरी शुरू कर दी. उन्होंने न्यूयॉर्क और लंदन में जेपी मॉर्गन चेज के लिए एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) कोलकाता में स्कूल गई और बाद में माउंट होलीक कॉलेज, साउथ हैडली, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक किया. इसकी शादी लार्स वाउवर्ट ब्रोरसन से हुई थी, बाद में उनका तलाक भी हो गया था.
आखिर कौन है Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ?:
- Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) बीजू जनता दल पार्टी के एक भारतीय राजनेता हैं, जिन्होंने पुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा में संसद सदस्य के रूप में कार्य किया. 1996 में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और ब्रज किशोर त्रिपाठी के खिलाफ जीत हासिल की, जो उस समय पुरी से सांसद और केंद्रीय मंत्री थे. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और उन्होंने भारत भर के लगभग सभी उच्च न्यायालयों और प्रमुख न्यायाधिकरणों में मुकदमों की पैरवी की है. Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) का जन्म ओडिशा के कटक में एक ओडिया ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता लोकनाथ मिश्रा राज्यसभा के सदस्य और असम के राज्यपाल थे. मिश्रा ने सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से पढ़ाई की है. उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में बीए (ऑनर्स) की डिग्री और दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है.
व्यक्तिगत जीवन:
- जनवरी 1984 में Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने संगीता मिश्रा से शादी की, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया और उनके दो बच्चे हुए. मई 2025 में, उन्होंने जर्मनी में भारत के पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से शादी की.
राजनीतिक करियर:
- 1996 11वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित
- 1996–97 सदस्य, विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति
- 2009 15वीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
- 31 अगस्त 2009 – 2011 सदस्य, विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति
- 23 सितंबर 2009 सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति
- 2009 – मई 2014 सदस्य, नागरिक उड्डयन संबंधी स्थायी समिति
- 2009 – मई 2014 सदस्य, परामर्शदात्री समिति, विधि एवं न्याय मंत्रालय
- 2011 – मई 2014 सदस्य, कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी स्थायी समिति
- मई 2014 16वीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
- 1 सितंबर 2014 – 25 मई 2019 शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष सदस्य, परामर्शदात्री समिति, रक्षा मंत्रालय
- 29 जनवरी 2015 – 25 मई 2019 सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति
- मई 2019 17वीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (चौथी बार)
- 20 जून 2019 से सदस्य, व्यापार सलाहकार समिति
- 13 सितंबर 2019 से सदस्य, वित्त संबंधी स्थायी समिति
- 9 अक्टूबर 2019 से सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति
- 15 अक्टूबर 2019 से लोकसभा में बीजू जनता दल विधायक दल के नेता
- 21 नवंबर 2019 से सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति, लोक सभा सदस्य, परामर्शदात्री समिति, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, संचार मंत्रालय
शैलेश कुमार:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें