सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Mahua Moitra: TMC नेत्री महुआ मोईत्ता ने 65 वर्षिय BJD नेता Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) से की शादी, बिलायत में लिए सात फेरे

हमेसा ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में बनी रहने वाली त्रिणमूल कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) ने दूशरी बार शादी कर ली है. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) और Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने यह शादी जर्मनी में एक समारोह के दौरान की है. महुआ मोईत्ता और बीजू जनता दल के सांसद Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने एक दूशरे के साथ शादी कर लिया है. पिनाकी मिश्र भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं. 2014 के चुनावों में इन्होंने ओडिशा की पुरी सीट से बीजू जनता दल की ओर से भाग लिया,उन्होंने 6 जून 2025 को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) से शादी की है. 

कौन हैं महुआ मोईत्रा ? : 

  • महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17 वीं लोकसभा में सांसद हैं. उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में चुनाव लड़ा और जीता.  मोइत्रा ने 2016 से 2019 तक करीमपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया, और पिछले कुछ वर्षों से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है. राजनीति में आने से पहले वह एक निवेश बैंकर थीं. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) का शुरुआती जीवन असम और कोलकाता में बीता लेकिन 15 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं, इसके बाद अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और न्यूयॉर्क में बैंकर की नौकरी शुरू कर दी. उन्होंने न्यूयॉर्क और लंदन में जेपी मॉर्गन चेज के लिए एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) कोलकाता में स्कूल गई और बाद में माउंट होलीक कॉलेज, साउथ हैडली, मैसाचुसेट्स, संयुक्त राज्य अमेरिका से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक किया. इसकी शादी लार्स वाउवर्ट ब्रोरसन से हुई थी, बाद में उनका तलाक भी हो गया था.

आखिर कौन है Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ?:

  • Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) बीजू जनता दल पार्टी के एक भारतीय राजनेता हैं, जिन्होंने पुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा में संसद सदस्य के रूप में कार्य किया. 1996 में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और ब्रज किशोर त्रिपाठी के खिलाफ जीत हासिल की, जो उस समय पुरी से सांसद और केंद्रीय मंत्री थे. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और उन्होंने भारत भर के लगभग सभी उच्च न्यायालयों और प्रमुख न्यायाधिकरणों में मुकदमों की पैरवी की है. Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) का जन्म ओडिशा के कटक में एक ओडिया ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता लोकनाथ मिश्रा राज्यसभा के सदस्य और असम के राज्यपाल थे. मिश्रा ने सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से पढ़ाई की है. उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में बीए (ऑनर्स) की डिग्री और दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. 

व्यक्तिगत जीवन:

  • जनवरी 1984 में Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने संगीता मिश्रा से शादी की, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया और उनके दो बच्चे हुए.  मई 2025 में, उन्होंने जर्मनी में भारत के पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से शादी की. 

राजनीतिक करियर:

  • 1996 11वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित
  • 1996–97 सदस्य, विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति
  • 2009 15वीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
  • 31 अगस्त 2009 – 2011 सदस्य, विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति
  • 23 सितंबर 2009 सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति
  • 2009 – मई 2014 सदस्य, नागरिक उड्डयन संबंधी स्थायी समिति
  • 2009 – मई 2014 सदस्य, परामर्शदात्री समिति, विधि एवं न्याय मंत्रालय
  • 2011 – मई 2014 सदस्य, कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी स्थायी समिति
  • मई 2014 16वीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
  • 1 सितंबर 2014 – 25 मई 2019 शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष सदस्य, परामर्शदात्री समिति, रक्षा मंत्रालय
  • 29 जनवरी 2015 – 25 मई 2019 सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति
  • मई 2019 17वीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (चौथी बार)
  • 20 जून 2019 से सदस्य, व्यापार सलाहकार समिति
  • 13 सितंबर 2019 से सदस्य, वित्त संबंधी स्थायी समिति
  • 9 अक्टूबर 2019 से सदस्य, अधीनस्थ विधान संबंधी समिति
  • 15 अक्टूबर 2019 से लोकसभा में बीजू जनता दल विधायक दल के नेता
  • 21 नवंबर 2019 से सदस्य, सामान्य प्रयोजन समिति, लोक सभा सदस्य, परामर्शदात्री समिति, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, संचार मंत्रालय

शैलेश कुमार:

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज, आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे सारे मुकाबले

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज यानी 14 फरवरी 2025 को हो रहा है. इस महा मुकाबले का आगाज हमेसा की तरह रंगारंग समारोह के साथ किया जाएगा. इस लीग में कुल पांच टीमें भाग लेती हैं. पहली बार इसका आयोजन भारत के चार शहरों (लखनऊ, बड़ौदा, बैंगलूरू और मुंबई)  में किया जा रहा है.  इस मुकाबले में प्रतेक टीम एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेंगी. इस तरह से पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाने है. 14 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे वहीं दो मुकाबले फाईनस और फाईनल के हैं. इस सीजन में कोई भी मुकाबला डबल हेडर नहीं खेला जाएगा यानी सभी मुकाबले एक-एक ही दिन खेले जाएंगे. बता दें कि इस साजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच शाम के 7:30 खेला जाएगा, वहीं सीजन का रंगारंग आगाज 6:30 से शुरु होगा. WPL 2025 की स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 के पास है. आप जियोहाॅटस्टार एप और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर मैंच की लुत्फ उठा सकते हैं.  गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, डींड्रा डोट...

South Africa vs India, 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन, मैंच प्रीव्यू

भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच चार टी20 मुकाबले का तीसरा मैंच आज SuperSport Park, Centurion (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन) में खेला जाएगा. चार टी20 मुकाबले की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले में जीत हासिल कर के सीरीज को बराबर कर दिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही रोमांचक होने वाला है. एक तरफ दक्षिण अफ्रीका जिसके पास विश्वकप की हार का कशक है वहीं दूसरी तरफ विश्वविजेता टीम के युवा खिलाड़ियों का जोश.  दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे मुकाबले को बडे ही रोमांचक तरीके से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने 03 विकेट से मैंच को जीत कर सीरीज में अपनी दावेदारी पेश की है. विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखा गया है. विराट कोहली, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जस्प्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के न होने से टीम काफी अनुभवहीन नजर आ रही है. भारतीय टीम में कप्तान सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक को थोड़ दिया जाए तो स्क्वायड में किसी बड़े या अमुभवी खिलाड़ी को नहीं देखा जा सकता है. संजू ने पहले मुबले में 107 रनों की कमाल की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मु...

WPL 2025 Match No 2, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: सीजन के पहले मुकाबले में हर मन पर राज करने के लिए मैदान पर उतरेगी कौर की महिला ब्रिगेड, कम नहीं मेग लैनिंग के धुरंधर

महिला प्रामियर लीग का आगाज हो गया है. 14 फरवरी को गुजरात और बैंगलूरू के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर के जीत का बिगुल बजा दिया है. वहीं गुजरात का बड़े स्कोर बना कर हारने का सिलसिला अभी तक जारी है.  कल WPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में कुल 201 रन बनाएं गुजरत की कप्तान Ashleigh Gardner ने अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली. Ashleigh Gardner ने 37 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली वहीं Beth Mooney 56 और Deandra Dottin ने 25 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहीं.  गुजरत जायंट्स के रनों के अंबार का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का हालक कुछ खास नहीं दिखी. कप्तान Smriti Mandhana मात्र 09 रन बना कर Ashleigh Gardner का सिकार बन गई. दूसरी तरफ Danielle Wyatt-Hodge को Ashleigh Gardner ने क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी पाली की सुरुआत में आरसीबी काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन Ellyse Perry और Raghvi Bist ने कमान स...