WPL 2025 Match No 2, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: सीजन के पहले मुकाबले में हर मन पर राज करने के लिए मैदान पर उतरेगी कौर की महिला ब्रिगेड, कम नहीं मेग लैनिंग के धुरंधर
महिला प्रामियर लीग का आगाज हो गया है. 14 फरवरी को गुजरात और बैंगलूरू के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर के जीत का बिगुल बजा दिया है. वहीं गुजरात का बड़े स्कोर बना कर हारने का सिलसिला अभी तक जारी है. कल WPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में कुल 201 रन बनाएं गुजरत की कप्तान Ashleigh Gardner ने अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली. Ashleigh Gardner ने 37 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली वहीं Beth Mooney 56 और Deandra Dottin ने 25 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहीं. गुजरत जायंट्स के रनों के अंबार का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का हालक कुछ खास नहीं दिखी. कप्तान Smriti Mandhana मात्र 09 रन बना कर Ashleigh Gardner का सिकार बन गई. दूसरी तरफ Danielle Wyatt-Hodge को Ashleigh Gardner ने क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी पाली की सुरुआत में आरसीबी काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन Ellyse Perry और Raghvi Bist ने कमान स...