सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फीचर

England vs India, 1st Test: इंग्लैंड और भारत के बीत पहला टेस्ट मुकाबला आज, जानें क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और इंग्लैंड के बीत पांच टेस्ट मुकाबले का पहला मैच आज लीड्स में खेला जाएगा. भारत के लिए यह मुकाबला काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है. इंग्लैंड के अनुभव लैस खिलाडियों के सामने आज की इंडियन टीम कहीं पर नही दिखती है, लेकिन गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय युवा ब्रिगेड में एक जज्वा देखा जा सकता है. बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए यहां बहुत ही बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. इस मुकाबले के जरुए भारत विश्न टेस्ट चैंपिएनशिप का आगाज भी करने वाला है.  रोहित शर्मा&विराट कोहली और अश्विन के बगैर अंधूरी टीम!  टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन के बिना भारत अपने टेस्ट का आगाज करते वाला है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन तीनों ने ही टेस्ट क्रिकेट से अलविद कर दिया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन के बिना टीम कुछ खास नजर नही आ रही है. वही दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम अनुभव से लहरेज है. भारत के लिए इंग्लैंड को हराना टेढ़ी खीर जैसा होगा. लेकिन मुकाबला काफी रोमांचक होने के आसार लगाए जा रहे हैं.  लीड्स में भारतीय टीम का परफार्मोंस फिसड्डी रहा:...
हाल की पोस्ट

जिसे भी मौका मिला उसने इतिहास रच दिया! वो चाहे 1950 में बी आर अम्बेडकर हो या फिर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट कप्तान टेंबा बावुमा, भेदभाव नें टैलेंट पर कसा शिकंजा

देश में सदियों से चले आ रहे भेद-भाव को लेकर लोगों की सोच पर एक और जोरदार झटका लगा है. जिनको यह लगता है कि जातिवाद या काला-गोरा किसी टैलेंट से उपर है उनपर दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट क्रिकेट टीम और उनके अश्वेत समुदाय के कप्तान ने जोरदार तमाचा जड़ा है. 26 जनवरी 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया. भारतीय संविधान के जनक बी आर अम्बेडकर को माना जाता है. अम्बेडकर की प्रतिभा और देश के प्रति उनकी सोंच पर आज भी सवाल किए जाते रहे हैं.  आये दिन भारत में आज भी दलितों के उपर दुनिया भर के अत्याचार झेलने को मिलते है. सरकारी दफ्तर तो छोड़ो निजीकरण की दुनिया में भी उनको (दलितों) को खुद को प्रमाणित करना पड़ता है. दलितों को उनके जाति (सरनेम) के आधार पर नौंकरियां दी जा रही हैं. दलितों की योग्यता उनके जाति के आधार पर तय किया जाता है, वहीं श्रवण जाति के लोगों के लिए उनकी योग्यता उनकी जाति (सरनेम) ही है. जिस देश में मात्र 2% सरकारी नौकरियां है, वहीं 98% पर निजीकर का कब्जा हो वहां पर भेदभाव हाबी नही होगा तो आखिर क्या होगा?  भारत वह देश है जहां पर संविधान लागू होने से पहले मनु स्मृति के आधार पर वर्णों ...

Mahua Moitra: TMC नेत्री महुआ मोईत्ता ने 65 वर्षिय BJD नेता Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) से की शादी, बिलायत में लिए सात फेरे

हमेसा ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में बनी रहने वाली त्रिणमूल कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) ने दूशरी बार शादी कर ली है. महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) और Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने यह शादी जर्मनी में एक समारोह के दौरान की है. महुआ मोईत्ता और बीजू जनता दल के सांसद Pinaki Misra (पिनाकी मिश्र) ने एक दूशरे के साथ शादी कर लिया है. पिनाकी मिश्र भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं. 2014 के चुनावों में इन्होंने ओडिशा की पुरी सीट से बीजू जनता दल की ओर से भाग लिया,उन्होंने 6 जून 2025 को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) से शादी की है.  कौन हैं महुआ मोईत्रा ? :  महुआ मोईत्ता (Mahua Moitra) पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से 17 वीं लोकसभा में सांसद हैं. उन्होंने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में चुनाव लड़ा और जीता.  मोइत्रा ने 2016 से 2019 तक करीमपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया, और पिछले कुछ वर्षों से अख...

ट्राॅफी बनी जी का जंजाल! बैंगलुरू हादसे में 11 लोगों की मौत, जबकि 50 गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

RCB Victory Parade: क्रिकेट के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ होगा कि किसी भी टीम की जीत फैंस के लिए जी का जंजाल बन गई हो? भारत में क्रिकेट और क्रिकेटरों के प्रति इतनी खुमारी शायद ही कहीं पर देखी गई हो. भारत इकलौता ऐसा देश होगा जहां पर ट्राॅफी की खुसी ने ट्राफिक जाम और भगदड़ की वजह से पूरे शहर में सन्नाटा फैला दिया हो. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की जीत मातम में बदल गई. 18 साल बाद आरसीबी (RCB) में आईपीएल (IPL) टाईटल अपने नाम किया. सीजन का अंतिम फाईनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गाया था, जिस मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने पंजाब (PUNJAB) के 6 रन से हरा कर 18 साल बाद टाईटल पर कब्जा किया है. टाईटल जीतने के बाद आरसीबी (RCB) अपने पूरी टीम और स्टाफ के साथ बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) पहुंची. वहां पर आरसीबी की बिक्ट्री परेड की जानी थी. रिपोर्ट के मुताबिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 35 हजार लोगों की छमता है, लिकिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तकरीबन 2 से 3 लाख लोग पहुंच गए. इस पर अब राजनीति तूल पकड़ ली हैं. खिलाड...

18 वर्षों का बनवास खत्म! IPL के 18वें सीजन में RCB बनी चैंपियन, पूर्व मालिक विजय माल्या ने कहा "ई साल कप नमदे"

IPL 2025 Final Winner's: 03 जून 2025 को खेले गए आईपीएल के फाईनल मुकाबले में RCB ने PBSK को 06 रन से हरा कर 18 साल बाद टाईटल के सूखे को खत्म कर दिया है. RCB ने 18 साल बाद आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है.  RCB के IPL 2025 Final को जीतने के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. बैंगलूरू से लेकर दिल्ली और सीमा पार के देशों में बस एक ही नारा  "ई साल कप नमदे" ही गूंज रहा है. इस ऐतिहाशिक जीत का महत्व जितना टीम और विराट कोहली के लिए था, उतना ही  RCB फैंस के लिए भी महत्वपूर्ण था. पिछले 18 वर्षों से ट्राॅफी की जीत की कशक पाले हुए दुनिया भर के तानों को सहन कर के आज आखिरकार  IPL फतह कर विराट कोहली फक्र से सिर उठाकर खुद को  IPL विजेता कह सकेंगे.  RCB  की फ्रैंचायजी में कितने खिलाड़ी आए और चले गए, लेकिन RCB फ्रैंचायजी और विराट कोहली का रिक्ता क्या कुछ कहलाता है. विराट पिछले 17 सालों से एक ही फ्रैंचायजी के साथ खेल रहे हैं. एक तरफ रोहित शर्मा और एम एस धोनी के पास 5-5 आईपीएल का टाईटल है वहीं विराट कोहली के पास एक भी खिताब नहीं था, लेकिन अब टाईटल का सू...

RCB vs PBKSs, IPL 2025 Final: "ऑपरेशन सिंदूर" के नाम समर्पित होगी IPL 2025 Final की क्लोजिंग सेरेमिनी, Shankar Mahadevan (शंकर महादेवन) के सुरों से गूंजेगा अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का अंतिम और फाईनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स (Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने क्लोजिंग सेरेमिनी का भी आयोजन किया है. यह क्लोजिंग सेरेमिनी  "ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)" थीम पर आयोजित की जाएगी. इस सेरेमिनी के जरिए भारतीय सेना ने बलिदानों और राष्ट्रिय गौरव के समर्पित किया जाएगा.  नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, इसने 1.32 लाख लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. आईपीएल 2025 ऐतिहाशिक पल का गवाह बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस क्लोजिंग सेरेमिनी में मशहूर सिंगर  Shankar Mahadevan (शंकर महादेवन) इंडियन आर्म (Indian Army) फोर्श के लिए गाना गा कर उन्हें श्रधांजली देंगे. इस कार्य क्रम में पहलगाम में अपनी जान गवाने वाले मशूम लोगों को भी श्रधांगली दी जाएगी. इस क्लोजिंग सेरेमिनी का आयोजन शाम के 6:00 बजे से किया जाएगा. इस सेरेमिनी में हमेसा की तरह बाॅलीवुड का तडका, आतिशबाजी ...

PBKS vs MI Qualifier 2: क्या एक बार फिर मुंबई के गेंदबाज बल्लेबाजों पर ढा सकते हैं कहर, या फिर पंजाबियों का चलेगा सिक्का, देखें क्या होगी प्लेइंग 11

शैलेश कुमार: इंडियन प्रीमियर लीग अब समाप्ती की तरफ अग्रसर है, आईपीएल में अब मात्र दो मुकाबले खेले जानें पहला क्वलीफायर हार कर गुजरात रेसे स बाहर हो चुका है वही विजेता मुंबई इंडियंस आज पंजाब किंग्स के साथ अपना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. जो भी टीम विजेता हेगी उसका मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स बैंगलूरू से होगा. आरसीबी पहले ही फाईनल में पहुंच गई है.  30 मई को खेले गए क्वालीफायर 1 में मुंबई ने गिल के गुजरात को रोमांचक और कांटो भरे मुकाबले में हरा कर टाईटंस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब मुंबई आज अपना दूसरा क्वालीफायर पंजाब के साथ खलेगा. पांजाब किंग्स के आरसीबी ने एलीमीनेटर मुलाबले में हराया था. मुंबई की तीखी गेंदबाजी और बल्लेबजों के बल्ले से उगले आग पंजाबियों के लिए चिंता की बात तो होगी ही. जिस करह से पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के गेंदबजों से सामने घुटने टेक दिए थे, यह उनके लिए चिंता का सबब तो होगा ही. आरसीबी की तीखे और सटीक गेदबाजी ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की पोल खोलने के लिए काफी था. आरसीबी के सामने पंजाबी शेर मात्र 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सके. अभी तक मुंबईया गें...