18 वर्षों का बनवास खत्म! IPL के 18वें सीजन में RCB बनी चैंपियन, पूर्व मालिक विजय माल्या ने कहा "ई साल कप नमदे"
IPL 2025 Final Winner's: 03 जून 2025 को खेले गए आईपीएल के फाईनल मुकाबले में RCB ने PBSK को 06 रन से हरा कर 18 साल बाद टाईटल के सूखे को खत्म कर दिया है. RCB ने 18 साल बाद आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है.
RCB के IPL 2025 Final को जीतने के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है. बैंगलूरू से लेकर दिल्ली और सीमा पार के देशों में बस एक ही नारा "ई साल कप नमदे" ही गूंज रहा है. इस ऐतिहाशिक जीत का महत्व जितना टीम और विराट कोहली के लिए था, उतना ही RCB फैंस के लिए भी महत्वपूर्ण था. पिछले 18 वर्षों से ट्राॅफी की जीत की कशक पाले हुए दुनिया भर के तानों को सहन कर के आज आखिरकार IPL फतह कर विराट कोहली फक्र से सिर उठाकर खुद को IPL विजेता कह सकेंगे.
RCB की फ्रैंचायजी में कितने खिलाड़ी आए और चले गए, लेकिन RCB फ्रैंचायजी और विराट कोहली का रिक्ता क्या कुछ कहलाता है. विराट पिछले 17 सालों से एक ही फ्रैंचायजी के साथ खेल रहे हैं. एक तरफ रोहित शर्मा और एम एस धोनी के पास 5-5 आईपीएल का टाईटल है वहीं विराट कोहली के पास एक भी खिताब नहीं था, लेकिन अब टाईटल का सूखा खत्म कर आरसीबी, विराट और उनके करोड़ो फैंस के चेहरे पर अपार खुशी देखी जा सकती है.
मैंच का लेखा-जोखा:
खेल सुरू होने से पहले क्रिकेट पंड़ितों का मानना था, कि इस पिच पर जो भी टीम टाॅस जीतती है उसे फिल्डिंग करना चाहिए. खैर श्रेयश अय्यर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैंसला किया. RCB की तरफ से फिल साल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की. शाल्ट इस अहम मुकाबले में कुछ खाश नहीं कर सके लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ 16 रन बनाए और वे Kyle Jamieson की गेंद पर श्रेयश अय्यर को कैच थम्हा बैठे. वहीं विराट कोहली एक बार फिर अहम मुकाबले में कमाल की बैटिग का मुजाहिरा दिखा रहे थे. विराट कोहली ने टीम के लिए सर्वाधिक 35 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. RCB की तरफ से मयंक अग्रवाल (24), कप्तान पाटीदार (26), लिविंग्सटन (25), जितेश शर्मा (24), रोमारियो शेफर्ड (17), क्रुणाल पांड्या (04), भूवनेश्वर कुमार (01) और यश दयाल ने भी (01) रन की पारी खेली. RCB ने कुल 20 ओवर में 190 रन बनाए. एसा माना जा रहा था, कि 190 रन RCB के लिए खतरा बन सकता है, लेकिन RCB के गेंदबाजी के कहर के आगे पूरी पंजाब 184 रन ही बना सकी.
RCB के द्वारा दिए गए 190 रनों का पीछा करने उतरी PBSK की टीम की शुरुआत काफी बैदतर महशूस हो रही थी. पंजाबी सलामी जोड़ी प्रियांश आर्या और प्रभ शिमरन सिंह ने टीम को बेहतर शुरुआत दिए. दोनों ने पगले विकेट के लिए 43 रन जोडे. प्रियांश आर्या मात्र 24 रन बना कर अउट हो गए. 72 रन पर पंजाब के दूसरे विकेट का पतन हो गया. शिमरन ने टीम के लिए 26 रन का योगदान दिए. आज के मुकाबले में कप्तान अय्यर कुछ खास नही कर सके. एक रन पर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर जितेश शर्मा को विकेट के पीछे कैछ थम्हा बैठे. श्रेयश अय्यर अपने इस परफार्मेंस से का फी नाराज दिखे. पंजाब की तरफ से सशांक सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. सशांक पंजाब को जिताने नाकाम रहे और पंजाब एक और फाईनल मुकाबला हार गया.
विजय माल्या का ट्वीट:
RCB की जीत पर पूर्म मालिक विजय माल्या में टीम को लोकर एक ट्वीट किया. विजय माल्या ने एक्स पर लिखा "आरसीबी आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी है। 2025 के टूर्नामेंट तक शानदार अभियान। बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक संतुलित टीम जो बोल्ड खेल रही है। बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे !!"
शैलेश कुमार:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें