सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाईनल खेलेगी बैंगलूरू, मुल्लांहपुर में आरसीबी गेंदबाजों के सामने बैकफुट पर दिखे पंजाब के किंग्स

पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा कर फाईनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. आरसीबी (RCB) ने इससे पहले कुल चार फाईनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उनको एक भी बार जीत नहीं मिली है. लो स्कोरिंग मैच में फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी (RCB) ने 10 ओवर में मैंच का रुख बदल दिया. साल्ट ने 29 गेंद खेल कर नाबाद अर्धशतक जडा.  आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैंसला किया. पंजाब किंग्स (PBKS) के घरेरू मुकाबले में आरसीबी (RCB) के गेंदबाजों की गरजना से पंजाबियों के बल्ले से रन तो दूसरी बात क्रीज पर खड़े होना मुश्किल हो गया था. काफी दिना बाद आरसीबी (RCB) के खेमें में प्रवेश करने वाले हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. उधर सुयाश शर्मा ने भी कमाल की गेदबाजी की उन्होंने अपने स्पेल का मात्र 3 ओवर ही दिया शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाने में कामयाब रहे, यश दयाल ने अपने स्पेल में 26 रन देकर दो  विकेट चटक...

Housefull 5 Trailer: असली जाॅली कौन? अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म "हाउसफुल 5" का ट्रेलर हुआ रिलीज

हाउसफुल फ्रैंचाइजी एक बार फिर अपनी पांचवी फिल्म Housefull 5 लेकर आ रही है, फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर एक बेहतरीन काॅमेड़ी पर आधारित है. फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर में काॅमेड़ी और रोमांस का गजब की तडका दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन को मुख्य किरदार में दिखाया है.  ट्रेलर में दिख रहा है, कि सभी स्टार एक शिप पर सवार हैं सभी दावा करते हैं, कि पापा रंजीत के असली बेटे और संपत्ति के असली उत्तराधिकारी वही लोग हैं. ट्रेलर के मुताबिक रात भर नशे में धुध रहने के बाद कहानी एक नए मोड पर जा टकराती है. जिसमें दिखाया गया है, कि तीनों की यागे धुंधली हो जाती हैं. एक हत्या के बाद वे जल्द ही खुद को जहज की जेल में बंद पाते हैं. फिल्म में दिखाई गई शिप लंदन, फ्रांस, स्पेन और यूके जैसी जगहों से हो कर जाती है. इस हत्या की तहकीकात पुलिस करती है.   फिल्म की मुख्य जानकारी: इस फ़िल्म को निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन बैनर, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है. यह हाउसफुल शृंखला की पाँचवीं कड़ी है. फ़िल्म में अक्षय ...

पाकिस्तान के विश्व विख्यात महाकवी और सायर "फ़ैज़ अहमद फ़ैज़", जिनके इंक़लाबी और रूमानी रचनाओं की कायल है दुनिया

भारत उपमहाद्वीप के एक विख्यात पंजाबी शायर थे. जिन्हें अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में रसक भाव यानी इंकलाबी और रूमानी मेल की वजह से जाना जाता है. सेना , जल तथा निर्वासन में जीवन व्यतीत करने वाले फौज ने कई नज्म और गजलें लिखी था तथा उर्दू शायरी में आधुनिक प्रगतिवादी दौर की रचनाओं के लिए जाने जाते थे. उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए भी मनोनीत किया गया था. फैज पर कई बार कम्यूनिस्ट होने और इस्लाम से इतर रहने के आरोप लगे थे पर उनके रतनाओं में गैर-इस्लामी रंग नहीं मिलते. जेल के दौरान लिखी उनकी कविता "जिन्दान-नामा" को बहुत पसंद किया गाया था. उनके द्वारा लिखी गई कुछ पंग्तियां अब भारत- पाकिस्तान की आम भाषा का हिस्सा बन चुकी है.  उनका जन्म 13 फ़रवरी 1911 को लाहौर के पास सियालकोट शहर, पाकिस्तान तत्कालीन भारत में हुआ था. उनके पिता सियालकोट में एक भूमिहीन किसान थे जो अफ़गान राजा के अंग्रेज़ी अनुवादक के तौर पर 19 साल अफ़गानिस्तान में रहे. बाद में लौटकर बैरिस्टर बने और उनका परिवार एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार था. उनकी आरंभिक शिक्षा उर्दू, अरबी तथा फ़ारसी में हुई जिसमें क़ुरआन को कंठस्थ करना भी शामिल ...

राजकुमार शुक्ल, वह व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी को चंपारण आने के लिए राजी किया, जिसके कारण बाद में चंपारण सत्याग्रह हुआ

शैलेश कुमार:- राजकुमार शुक्ल (Raj Kumar Shukla) जी वह व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को चंपारण (Champaran) आने के लिए राजी किया जिसके कारण बाद में चंपारण सत्याग्रह हुआ. उस समय शुक्ला को हाफ़िज़ दीन मोहम्मद के अधीन काम करने के लिए अच्छा वेतन मिलता था और उन्हें गांधी से मिलने के लिए भेजा जाता था. भारत के संग्राम के समय बिहार के चंपारण मुरली भराहावा ग्राम के निवासी और स्वतंत्रता सेनानी थे. इनके पिता का नाम कोलाहल शुक्ल था. इनकी धर्मपत्नी का नाम केवला देवी था जिनका घर भट्टौलिया, मीनापुर, मुजफ्फरपुर में है. पंडित शुक्ल को सत्याग्रही बनाने में केवला देवी का महत्वपूर्ण योगदान है. राज कुमार शुक्ल का जन्म 23 अगस्त1875 में पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज के पास सतवरिया गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. चम्पारण सत्याग्रह की पृष्टभूमि:  महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) दिसंबर 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में भाग लिया. इसी आयोजन में उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जिसने उनकी राजनीति की दिशा बदलकर रख दी, इस शख्स का नाम था राजकुमार शुक्ल. इस सीधे-सादे लेकिन जिद्दी ...

IPL 2025, DC vs GT: गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा कर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, साई सुदर्शन ने खेली कमाल की पारी

शैलेश कुमार:- दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में IPL 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटन्स ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले में साई सुदर्शन ने 61 गेंद खेल कर 108 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर जीत को अंजाम दिया. दूसरी तरफ टीम के कप्तान शुभन गिल ने भी कमाल की पारी खेली, गिल ने 53 गेंद पर सात छक्का और तीन चौके की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली.  मैंच की समरी:  ऑपरेशन सिंदूर के बाद आफीएल का यह तीसरा मुकाबला दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों लक्ष्य दिया. दिल्ली ने एक बार फिर से ओपनिंग स्लाॅट को चेंज किया. गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल और फाफ डुप्लेसीस ने पारी की शुरुआत की. फाफ डुप्लेसीस एक बार फिर फ्लाॅप रहे, उन्हें अर्शद खान ने अपने कमाल की गेंदबाजी के चलते फाफ डुप्लेसीस को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफल रहे. दिल्ली के लिए यह किसी बड़े झ...

एक भारत, एक संविधान, एक कोर्ट और दो गुट में बंटे न्याय के प्रहरी! मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ का कुछ ऐसा ही नजारा

शैलेश कुमार:- भारत दुनिया में एक ऐसा धर्मनिर्पेछ देश है जहां पर हिंदूं, मुस्लिम, शिख, इसाई, बौद्ध, जैन बड़ी ही शालीनता के साथ अपना जीवन यापन करते हैं. इस हिंदू प्रधान देश में सबको समान अधिकार दिया गया है. सब के धर्म अलग हो सकते हैं लेकिन जब न्याय की बात आती है तो सब को समान अधिकार दिया जाता. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि भारत संविधान हैं, जो किसी न तो छोटा और नहीं बड़ा समझता. भारत से संविधान के रचनाकार डॉ अम्बेडकर को माना जाता है. यही नही डॉ अम्बेडकर देश के पहले कानून मंत्री भी हैं.  इतना जटिल संविधान होने बावजूद भी भारत में जातिवाद और धर्मवाद चरम पर है. आज भी आए दिन कहीं न कहीं जातिवाद की घटनाएं देखने को मिलती है. यह भी देखा गया है कि बड़ी जाति के लोग शूद्रों पर पेशाब तक कर दे रहे हैं, आज का भारत जिसे गांधी, चंद्रशेखर, भगत सिंह, शिवा जी महाराज और  डॉ अम्बेडकर का देश कहा जाता है. आज का भारत एक सभ्य और पढा-लिखा है, जिसे इतनी तो इल्म होनी चाहिए कि कोर्ट में संविधान निर्माता की प्रतिमा न लगा कर आखिर किसकी प्रतिमा लागाई जाए? एक तरफ जहां डॉ अम्बेडकर को 'ज्ञान का प्रतीक' माना जाता है, ...

Hera Pheri 3: "हेरा फेरी 3" से बाहर होने पर अभिनेता परेश रावल ने मेकर्श के साथ अनबन की अपवाहों पर लगाया विराम

शैलेश कुमार: "हेरा फेरी"  एक ऐसी फिल्म जिसके चाहने वालों की कमी नहीं.  "हेरा फेरी"  का चाहे पहला पार्ट हो या दूसरा, दर्शकों ने इस फिल्म और इस फिल्म की तिकड़ी ( सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल) को खूब प्यार दिया है. फिल्म की काॅमेड़ी आज भी लोगों की जुबां पर रहती हैं. हेरा फेरा का पहला पार्ट 31 मार्च 2000 को रिलीज किया गया था वहीं इस फिल्म का दूसरा भाग 9 जून 2006 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया. फिल्म का नाम भले ही पुराना हो लेकिन आक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अभिनय ने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करते दिखे. यही वजह था, कि  18 करोड़ की बजट वाली फिल्म में बाॅक्स ऑफिस पर मानों कहर ढा दिया हो. फिल्म ने 2006 में   69.12 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही.  "हेरा फेरी"  की लोपप्रियता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने  "हेरा फेरी" के तीसरे संस्करण की घोषणा भी कर दी. खबरों के मुकाबिक फिल्म में सभी चर्चित चेहरों को फिर से एक मंच पर लाने की कोशिश की गई है. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है. आंकल...