सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Salman Khan New Film Sikandar: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान अभिनीत फिल्म "सिकंदर", सोशम मीडिया पर दिखी फैंज की जुगलबंदी

शैलेश कुमार:- बाॅलीवुड के सूपर स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म "सिकंदर" सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म को एआर मुरुगनदाॅस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे कलाकैर को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है.  फिल्मी जानकारों का यह भी मानना है कि फिल्म पहले दिन बाॅक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब होगी. जानकारों का मानना है कि फिल्म तकरीबन 40 से 50 करोड़ का ऑकडा पार करने में कामयाब होगी. सलमान के फैंस पिछल कई दिनों से फिल्म को लेकर सिनेमा घरो में टकटकी लगाए हुए हैं.  सलमान की फिल्म "सिकंदर" को लोकर फैंस ने सेशल मीडिया पर जम कर प्रतिक्रियाएं साझा किया है. एस्स पर एक यूजर ने लिखा कि फिल्म की हाल के दिनों में मैने इससे खराब फिल्म नही देखा है. मुझे वाकई में इसकी उम्मीद नहीं थी. किसने क्या कहा: Duggu Tej @duggu_tej Someone wrote that the movie story doesn’t have any heart, lungs or eyes. I cannot phrase it better than that. Probably the worst movie I had watched in the recent time. I genuinely didn’t expect t...

IPL 2025 : आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज, 10 टीमें धाकड़ मुकाबले के साथ होंगी आमने-सामने

भारत ही नहीं दुनिया भर में बहु चर्चित आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च 2025 को होने जा रहा है. इस लीग में हमेसा की तरह 10 टीमें भाग लेने वाली हैं. हमेसा की तरह रोमांच से सराबोर रहने वाले आईपील का आगाज 22 मार्च से लेकर 25 मई तक चलने वाला है.  इस वर्ष आईपीएल के 18वें संस्करण में कभी टीमों में खिलाड़ियों को लोकर काफी बदलाव देखा जाएगा. वहीं कुछ न्यू कप्तान का भी आगमन होने वाला है. कुछ टीमों में कप्तानों को लेकर बड़ा फेरबदल भी देखा जाएगा. इस वर्ष सनराईजर्स हैदराबाद को छोड़ दिया जाए तो लगभर सभी टीमों को कप्तान भारतीय मूल से आते है.  आईपीएल के 18वें संस्करण का पहला मुकाबला डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के Eden Gardens स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ आगाज कर रही हैं. इस बार श्रेयस अय्यर बतौर तप्तान पंजाब की टीम से खेलने वाले हैं वहीं आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वहीं केकेआर ने अजिक्या रहाणें के टीम की कमान सौंपी है.  आईपीएल के 18वें सी...

जैसी करनी वैसी भरनी! हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर लगा आईपीएल (IPL) से दो साल का प्रतिबंध, इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

इग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल से दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. हैरी ब्रूक (Harry Brook) को यहा प्रतिबंध आईपीएल के नियमानुसार लगाया गया है. ऑक्शन से पहले ही बीसीसीआई ने सख्त नियम लागू कर दिया था. सीजन से पहले ही आईपीएल प्रबंधन ने नियम लगाया था कि निलामी के बाद खिलाड़ी के हटने पर भारी दंड लगाया जाएगा.  नियम के बावजूद इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापसे ले लिया है. आईपीएल(IPL) ने कोई रियायत न बरतते हुए हैरी ब्रूक पर दो साल आईपीएल न खेलने का प्रतिबंध लग दिया. ब्रूक के प्रतिबंध के बाद किसी तरह के विरोध का सामना नहीं देखा गया.  हैरी ब्रूक (Harry Brook)  के प्रतिबंध को लेकर एक पोडकाॅस्ट से बात करते हुए इंग्लैंड़ के खिलाड़ी मोईन अली ने आईपीएल के नियम का समर्थन किया और कहा कि "आईपीएल से नाम वापस लेने पर हैरी ब्रूक पर दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है". मोईन अली ने कहा "यह सख्त नहीं है, मैं इससे सहमत हूं. कई लोग नाम वापस लेते हैं और फिर वापस आ कर बेहतर बित्तीय पै...