सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Salman Khan New Film Sikandar: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान अभिनीत फिल्म "सिकंदर", सोशम मीडिया पर दिखी फैंज की जुगलबंदी


शैलेश कुमार:-

बाॅलीवुड के सूपर स्टार सलमान खान की आगामी फिल्म "सिकंदर" सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म को एआर मुरुगनदाॅस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे कलाकैर को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है. 

फिल्मी जानकारों का यह भी मानना है कि फिल्म पहले दिन बाॅक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब होगी. जानकारों का मानना है कि फिल्म तकरीबन 40 से 50 करोड़ का ऑकडा पार करने में कामयाब होगी. सलमान के फैंस पिछल कई दिनों से फिल्म को लेकर सिनेमा घरो में टकटकी लगाए हुए हैं. 

सलमान की फिल्म "सिकंदर" को लोकर फैंस ने सेशल मीडिया पर जम कर प्रतिक्रियाएं साझा किया है. एस्स पर एक यूजर ने लिखा कि फिल्म की हाल के दिनों में मैने इससे खराब फिल्म नही देखा है. मुझे वाकई में इसकी उम्मीद नहीं थी.

किसने क्या कहा:

Duggu Tej

@duggu_tej

Someone wrote that the movie story doesn’t have any heart, lungs or eyes.

I cannot phrase it better than that.

Probably the worst movie I had watched in the recent time.

I genuinely didn’t expect this. 🤦🏻‍♂️🤦🏻‍♂️



Cinema Culture

@bharat67034249

·

फ़ॉलो करें

"Watched Sikandar and I'm blown away! Salman Khan's most powerful performance yet, a perfect blend of emotional depth and mind-blowing action. Rashmika's role was amazing too, and the music + BGM set everything on fire. A solid 9/10 masterpiece! 


AHMAD FARAZ

@AHMADFA78534918

·

फ़ॉलो करें

Oh my God what a surprise in sikander totally blockbuster 🔥💪❤️💯💥  Salman khan acting 🔥 love you Bhai 


SHASHANK BARANWAL 🇮🇳

@followshashank1

·

फ़ॉलो करें

There is a reason why SRK doesn't promote #SalmanKhan movies even though the later does




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज, आइए जानते हैं कब और कहां देख पाएंगे सारे मुकाबले

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज यानी 14 फरवरी 2025 को हो रहा है. इस महा मुकाबले का आगाज हमेसा की तरह रंगारंग समारोह के साथ किया जाएगा. इस लीग में कुल पांच टीमें भाग लेती हैं. पहली बार इसका आयोजन भारत के चार शहरों (लखनऊ, बड़ौदा, बैंगलूरू और मुंबई)  में किया जा रहा है.  इस मुकाबले में प्रतेक टीम एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेंगी. इस तरह से पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाने है. 14 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे वहीं दो मुकाबले फाईनस और फाईनल के हैं. इस सीजन में कोई भी मुकाबला डबल हेडर नहीं खेला जाएगा यानी सभी मुकाबले एक-एक ही दिन खेले जाएंगे. बता दें कि इस साजन का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच शाम के 7:30 खेला जाएगा, वहीं सीजन का रंगारंग आगाज 6:30 से शुरु होगा. WPL 2025 की स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 के पास है. आप जियोहाॅटस्टार एप और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर मैंच की लुत्फ उठा सकते हैं.  गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, डींड्रा डोट...

South Africa vs India, 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन, मैंच प्रीव्यू

भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच चार टी20 मुकाबले का तीसरा मैंच आज SuperSport Park, Centurion (सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन) में खेला जाएगा. चार टी20 मुकाबले की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले में जीत हासिल कर के सीरीज को बराबर कर दिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही रोमांचक होने वाला है. एक तरफ दक्षिण अफ्रीका जिसके पास विश्वकप की हार का कशक है वहीं दूसरी तरफ विश्वविजेता टीम के युवा खिलाड़ियों का जोश.  दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे मुकाबले को बडे ही रोमांचक तरीके से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने 03 विकेट से मैंच को जीत कर सीरीज में अपनी दावेदारी पेश की है. विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखा गया है. विराट कोहली, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जस्प्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के न होने से टीम काफी अनुभवहीन नजर आ रही है. भारतीय टीम में कप्तान सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक को थोड़ दिया जाए तो स्क्वायड में किसी बड़े या अमुभवी खिलाड़ी को नहीं देखा जा सकता है. संजू ने पहले मुबले में 107 रनों की कमाल की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मु...

WPL 2025 Match No 2, Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: सीजन के पहले मुकाबले में हर मन पर राज करने के लिए मैदान पर उतरेगी कौर की महिला ब्रिगेड, कम नहीं मेग लैनिंग के धुरंधर

महिला प्रामियर लीग का आगाज हो गया है. 14 फरवरी को गुजरात और बैंगलूरू के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर के जीत का बिगुल बजा दिया है. वहीं गुजरात का बड़े स्कोर बना कर हारने का सिलसिला अभी तक जारी है.  कल WPL 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात ने 20 ओवर में कुल 201 रन बनाएं गुजरत की कप्तान Ashleigh Gardner ने अपनी टीम के लिए कमाल की पारी खेली. Ashleigh Gardner ने 37 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली वहीं Beth Mooney 56 और Deandra Dottin ने 25 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहीं.  गुजरत जायंट्स के रनों के अंबार का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम का हालक कुछ खास नहीं दिखी. कप्तान Smriti Mandhana मात्र 09 रन बना कर Ashleigh Gardner का सिकार बन गई. दूसरी तरफ Danielle Wyatt-Hodge को Ashleigh Gardner ने क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी पाली की सुरुआत में आरसीबी काफी कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन Ellyse Perry और Raghvi Bist ने कमान स...