सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

PBKS vs MI Qualifier 2: क्या एक बार फिर मुंबई के गेंदबाज बल्लेबाजों पर ढा सकते हैं कहर, या फिर पंजाबियों का चलेगा सिक्का, देखें क्या होगी प्लेइंग 11

शैलेश कुमार: इंडियन प्रीमियर लीग अब समाप्ती की तरफ अग्रसर है, आईपीएल में अब मात्र दो मुकाबले खेले जानें पहला क्वलीफायर हार कर गुजरात रेसे स बाहर हो चुका है वही विजेता मुंबई इंडियंस आज पंजाब किंग्स के साथ अपना दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. जो भी टीम विजेता हेगी उसका मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स बैंगलूरू से होगा. आरसीबी पहले ही फाईनल में पहुंच गई है.  30 मई को खेले गए क्वालीफायर 1 में मुंबई ने गिल के गुजरात को रोमांचक और कांटो भरे मुकाबले में हरा कर टाईटंस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब मुंबई आज अपना दूसरा क्वालीफायर पंजाब के साथ खलेगा. पांजाब किंग्स के आरसीबी ने एलीमीनेटर मुलाबले में हराया था. मुंबई की तीखी गेंदबाजी और बल्लेबजों के बल्ले से उगले आग पंजाबियों के लिए चिंता की बात तो होगी ही. जिस करह से पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के गेंदबजों से सामने घुटने टेक दिए थे, यह उनके लिए चिंता का सबब तो होगा ही. आरसीबी की तीखे और सटीक गेदबाजी ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की पोल खोलने के लिए काफी था. आरसीबी के सामने पंजाबी शेर मात्र 14.1 ओवर में 101 रन ही बना सके. अभी तक मुंबईया गें...

IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाईनल खेलेगी बैंगलूरू, मुल्लांहपुर में आरसीबी गेंदबाजों के सामने बैकफुट पर दिखे पंजाब के किंग्स

पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा कर फाईनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. आरसीबी (RCB) ने इससे पहले कुल चार फाईनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उनको एक भी बार जीत नहीं मिली है. लो स्कोरिंग मैच में फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी (RCB) ने 10 ओवर में मैंच का रुख बदल दिया. साल्ट ने 29 गेंद खेल कर नाबाद अर्धशतक जडा.  आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैंसला किया. पंजाब किंग्स (PBKS) के घरेरू मुकाबले में आरसीबी (RCB) के गेंदबाजों की गरजना से पंजाबियों के बल्ले से रन तो दूसरी बात क्रीज पर खड़े होना मुश्किल हो गया था. काफी दिना बाद आरसीबी (RCB) के खेमें में प्रवेश करने वाले हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. उधर सुयाश शर्मा ने भी कमाल की गेदबाजी की उन्होंने अपने स्पेल का मात्र 3 ओवर ही दिया शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाने में कामयाब रहे, यश दयाल ने अपने स्पेल में 26 रन देकर दो  विकेट चटक...

Housefull 5 Trailer: असली जाॅली कौन? अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म "हाउसफुल 5" का ट्रेलर हुआ रिलीज

हाउसफुल फ्रैंचाइजी एक बार फिर अपनी पांचवी फिल्म Housefull 5 लेकर आ रही है, फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर एक बेहतरीन काॅमेड़ी पर आधारित है. फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर में काॅमेड़ी और रोमांस का गजब की तडका दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन को मुख्य किरदार में दिखाया है.  ट्रेलर में दिख रहा है, कि सभी स्टार एक शिप पर सवार हैं सभी दावा करते हैं, कि पापा रंजीत के असली बेटे और संपत्ति के असली उत्तराधिकारी वही लोग हैं. ट्रेलर के मुताबिक रात भर नशे में धुध रहने के बाद कहानी एक नए मोड पर जा टकराती है. जिसमें दिखाया गया है, कि तीनों की यागे धुंधली हो जाती हैं. एक हत्या के बाद वे जल्द ही खुद को जहज की जेल में बंद पाते हैं. फिल्म में दिखाई गई शिप लंदन, फ्रांस, स्पेन और यूके जैसी जगहों से हो कर जाती है. इस हत्या की तहकीकात पुलिस करती है.   फिल्म की मुख्य जानकारी: इस फ़िल्म को निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन बैनर, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है. यह हाउसफुल शृंखला की पाँचवीं कड़ी है. फ़िल्म में अक्षय ...

पाकिस्तान के विश्व विख्यात महाकवी और सायर "फ़ैज़ अहमद फ़ैज़", जिनके इंक़लाबी और रूमानी रचनाओं की कायल है दुनिया

भारत उपमहाद्वीप के एक विख्यात पंजाबी शायर थे. जिन्हें अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में रसक भाव यानी इंकलाबी और रूमानी मेल की वजह से जाना जाता है. सेना , जल तथा निर्वासन में जीवन व्यतीत करने वाले फौज ने कई नज्म और गजलें लिखी था तथा उर्दू शायरी में आधुनिक प्रगतिवादी दौर की रचनाओं के लिए जाने जाते थे. उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए भी मनोनीत किया गया था. फैज पर कई बार कम्यूनिस्ट होने और इस्लाम से इतर रहने के आरोप लगे थे पर उनके रतनाओं में गैर-इस्लामी रंग नहीं मिलते. जेल के दौरान लिखी उनकी कविता "जिन्दान-नामा" को बहुत पसंद किया गाया था. उनके द्वारा लिखी गई कुछ पंग्तियां अब भारत- पाकिस्तान की आम भाषा का हिस्सा बन चुकी है.  उनका जन्म 13 फ़रवरी 1911 को लाहौर के पास सियालकोट शहर, पाकिस्तान तत्कालीन भारत में हुआ था. उनके पिता सियालकोट में एक भूमिहीन किसान थे जो अफ़गान राजा के अंग्रेज़ी अनुवादक के तौर पर 19 साल अफ़गानिस्तान में रहे. बाद में लौटकर बैरिस्टर बने और उनका परिवार एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार था. उनकी आरंभिक शिक्षा उर्दू, अरबी तथा फ़ारसी में हुई जिसमें क़ुरआन को कंठस्थ करना भी शामिल ...

राजकुमार शुक्ल, वह व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी को चंपारण आने के लिए राजी किया, जिसके कारण बाद में चंपारण सत्याग्रह हुआ

शैलेश कुमार:- राजकुमार शुक्ल (Raj Kumar Shukla) जी वह व्यक्ति थे जिन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को चंपारण (Champaran) आने के लिए राजी किया जिसके कारण बाद में चंपारण सत्याग्रह हुआ. उस समय शुक्ला को हाफ़िज़ दीन मोहम्मद के अधीन काम करने के लिए अच्छा वेतन मिलता था और उन्हें गांधी से मिलने के लिए भेजा जाता था. भारत के संग्राम के समय बिहार के चंपारण मुरली भराहावा ग्राम के निवासी और स्वतंत्रता सेनानी थे. इनके पिता का नाम कोलाहल शुक्ल था. इनकी धर्मपत्नी का नाम केवला देवी था जिनका घर भट्टौलिया, मीनापुर, मुजफ्फरपुर में है. पंडित शुक्ल को सत्याग्रही बनाने में केवला देवी का महत्वपूर्ण योगदान है. राज कुमार शुक्ल का जन्म 23 अगस्त1875 में पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज के पास सतवरिया गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. चम्पारण सत्याग्रह की पृष्टभूमि:  महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) दिसंबर 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में भाग लिया. इसी आयोजन में उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जिसने उनकी राजनीति की दिशा बदलकर रख दी, इस शख्स का नाम था राजकुमार शुक्ल. इस सीधे-सादे लेकिन जिद्दी ...

IPL 2025, DC vs GT: गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा कर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, साई सुदर्शन ने खेली कमाल की पारी

शैलेश कुमार:- दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में IPL 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटन्स ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस रोमांचक मुकाबले में साई सुदर्शन ने 61 गेंद खेल कर 108 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर जीत को अंजाम दिया. दूसरी तरफ टीम के कप्तान शुभन गिल ने भी कमाल की पारी खेली, गिल ने 53 गेंद पर सात छक्का और तीन चौके की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली.  मैंच की समरी:  ऑपरेशन सिंदूर के बाद आफीएल का यह तीसरा मुकाबला दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों लक्ष्य दिया. दिल्ली ने एक बार फिर से ओपनिंग स्लाॅट को चेंज किया. गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल और फाफ डुप्लेसीस ने पारी की शुरुआत की. फाफ डुप्लेसीस एक बार फिर फ्लाॅप रहे, उन्हें अर्शद खान ने अपने कमाल की गेंदबाजी के चलते फाफ डुप्लेसीस को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफल रहे. दिल्ली के लिए यह किसी बड़े झ...

एक भारत, एक संविधान, एक कोर्ट और दो गुट में बंटे न्याय के प्रहरी! मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ का कुछ ऐसा ही नजारा

शैलेश कुमार:- भारत दुनिया में एक ऐसा धर्मनिर्पेछ देश है जहां पर हिंदूं, मुस्लिम, शिख, इसाई, बौद्ध, जैन बड़ी ही शालीनता के साथ अपना जीवन यापन करते हैं. इस हिंदू प्रधान देश में सबको समान अधिकार दिया गया है. सब के धर्म अलग हो सकते हैं लेकिन जब न्याय की बात आती है तो सब को समान अधिकार दिया जाता. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि भारत संविधान हैं, जो किसी न तो छोटा और नहीं बड़ा समझता. भारत से संविधान के रचनाकार डॉ अम्बेडकर को माना जाता है. यही नही डॉ अम्बेडकर देश के पहले कानून मंत्री भी हैं.  इतना जटिल संविधान होने बावजूद भी भारत में जातिवाद और धर्मवाद चरम पर है. आज भी आए दिन कहीं न कहीं जातिवाद की घटनाएं देखने को मिलती है. यह भी देखा गया है कि बड़ी जाति के लोग शूद्रों पर पेशाब तक कर दे रहे हैं, आज का भारत जिसे गांधी, चंद्रशेखर, भगत सिंह, शिवा जी महाराज और  डॉ अम्बेडकर का देश कहा जाता है. आज का भारत एक सभ्य और पढा-लिखा है, जिसे इतनी तो इल्म होनी चाहिए कि कोर्ट में संविधान निर्माता की प्रतिमा न लगा कर आखिर किसकी प्रतिमा लागाई जाए? एक तरफ जहां डॉ अम्बेडकर को 'ज्ञान का प्रतीक' माना जाता है, ...

Hera Pheri 3: "हेरा फेरी 3" से बाहर होने पर अभिनेता परेश रावल ने मेकर्श के साथ अनबन की अपवाहों पर लगाया विराम

शैलेश कुमार: "हेरा फेरी"  एक ऐसी फिल्म जिसके चाहने वालों की कमी नहीं.  "हेरा फेरी"  का चाहे पहला पार्ट हो या दूसरा, दर्शकों ने इस फिल्म और इस फिल्म की तिकड़ी ( सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल) को खूब प्यार दिया है. फिल्म की काॅमेड़ी आज भी लोगों की जुबां पर रहती हैं. हेरा फेरा का पहला पार्ट 31 मार्च 2000 को रिलीज किया गया था वहीं इस फिल्म का दूसरा भाग 9 जून 2006 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया. फिल्म का नाम भले ही पुराना हो लेकिन आक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अभिनय ने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करते दिखे. यही वजह था, कि  18 करोड़ की बजट वाली फिल्म में बाॅक्स ऑफिस पर मानों कहर ढा दिया हो. फिल्म ने 2006 में   69.12 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही.  "हेरा फेरी"  की लोपप्रियता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने  "हेरा फेरी" के तीसरे संस्करण की घोषणा भी कर दी. खबरों के मुकाबिक फिल्म में सभी चर्चित चेहरों को फिर से एक मंच पर लाने की कोशिश की गई है. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है. आंकल...

WTC Prise Money: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता टीम को कितनी मिलेगा राशि! आईसीसी ने किया खुलासा

शैलेश कुमार:- दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. WTC फाईनल से पहले आईसीसी ने प्राईज का एलान कर दिया है. इस बार  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम को प्राईज के रूप में 30.79 करोड़ रुपए दिया जाएगा, वहीं हारने वाली टीम को 18.47 करोड़ रुपय दिया जाएगा. इससे पहले WTC वीजेता टीम को मात्र 17.96 करोड़ की राशि दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष पुरस्कार राशि को बढाया गया है.  आईसीसी ने दावा किया कि विजेता और उपविजेता ही नहीं बल्कि  लिस्ट खड़ी लगभग सभी टीमों को कुछ न कुछ राशि दी जाएगी. बता दें कि नौवें नंबर पर रहने वाली पाकिस्तान को भी 4.10 करोड़ की रकम दी जाएगी. जबकि तीसरे पायदान पर रहने वाली भारतीय टीम को 12.32 करोड़ रुपय दिया जाएगा. चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड को 10.26 करोड़ की राशी दी जाएगी. वहीं पांचवे पायदान पर रहने वाली श्रीलंका को 7.19, सातवें नंबर की टीम बांग्लादेश को 6.16 करोड़ औप आठवें नंबर की वेस्टइंडीज को 5.13 करोड़ राशि दिया जाएगा. भारत WTC का सबसे बड़ा दाव...

बलूचों को पाकिस्तानी कहना बंद करें! बलूच नेता का बड़ा दावा- बलूचिस्तान अब "पाक" का हिस्सा नहीं

शैलेश कुमार:- भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान का घाव अभी तक भरा ही नहीं है, कि उधर पाकिस्तान का हिस्सा कहे जाने वाला बलूचिस्तान अब पाकिस्तान के हांथों से निकल चुता है. बलूचिस्तान के नेता Mir Yar Baloch ने दावा किया कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. बलूच नेता ने यह भी कही कि क्रिपया कर के बलूचों को पाकिस्तानी कहना बंद करें. बलूच नेता Mir Yar Baloch ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए भारत समेत पूरी दुनिया को साथ देने की मांग की है.  Mir Yar Baloch ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा: "विश्व स्वास्थ्य संगठन, एशियाई विकास बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संगठनों ने बलूचिस्तान की मदद के लिए आपातकालीन निधि की घोषणा की, बलूचिस्तान बैंक की स्थापना की और बलूचिस्तान राज्य के लोकतांत्रिक गणराज्य पर नियंत्रण पाने में बलूचों की मदद की. Mir Yar Baloch ने आगे कहा कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय सहायता और धन करदाताओं के पैसे की बर्बादी थी." बलूच नेता ने आगे कहा: "विश्व स्वास्थ्य संगठन, एशियाई विकास बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संगठनों ने ब...

कर्नल शोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले बीजेपी नेता पर सुप्रीम कोर्ट की भी फटकार, HC ने कहा- FIR दर्ज करो

शैलेश कुमार: भारत का पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल शोफिया कुरैशी आज देश की आईकाॅन बन चुकी हैं. पाकिस्तान को धूल चटाने वाली कर्नल शूफिया कुरैसी पर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता के अभद्र टिप्पड़ी पर मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी नेता विजय शाह पर हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका मिला है.  बता दें कि जबलपुर हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ पुलिस की ओर से दायर किए एफआईआर पर सवाल उठाया है. कोर्ट ने एफआईआर में पूरे आदेस को जारी करते हुए ठीक से लिखने को कहा है. एमपी हाईकोर्ट के द्वारा दिये गये एफआईआर के फैसले को चैलेंज करने के लिए बीजेपी नेता विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उनको राहत मिलने से रहा. उनकी याचिका की सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया लेकिन इसकी सुरुआत फटकार के साथ हुई. चीफ जस्टिस बी आर गवई की बैंच ने बीजेपी नेता विजय शाह के दिए हुए बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है. चीफ जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा मंत्री को प्रतेक...

Chief Justice Of Indian: जस्टिस गवई होंगे देश के मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नें दिलाई पद की सपथ, जानें आखिर कौन हैं मुख्य न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई

शैलेश कुमार:- भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे संजीव खन्ना मंगवलार को सेवानिवृत हो गए. उनकी जगह पर अब जस्टिस गवई देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. भारत के (सीजेआई) यानी मुख्य न्यायाधीस के तौर पर भूषण रामकृष्ण गवई ने पद संभाल लिया है. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की सपथ दिलाई। बता दें कि पिछले महीने 30 तारीख को कानून मंत्रालय ने भारत के 52वें न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी. बता दें कि 16 अप्रैल 2025 को सीजेआई संजीव खन्ना ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी थी. रामाकृष्ण गवई का सीजेआई के तौर पर कार्यकाल मात्र छह महीने का होगा.  भारत के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश:  मुख्य न्यायाधीश नवई देश के दूसरे दलित न्यायाधीश हैं. उनके पहले जस्टिस केजी बालाकृष्णन भारत के मुख्य न्यायाधीश बने थे. जस्टिस बालाकृष्णन साल 2007 मे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीस बने थें. कौन हैं भूषण रामकृष्ण गवई: एक भारतीय न्यायाधीश तथा वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं. वे पूर्व भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश हैं. वे 2003 से 2019 के बीच बॉम्बे उच्च न्या...

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को वॉर्निंग देने के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे देश के पीएम नरेंद्र मोदी, सोशल मीडिया पर तस्वीरों की लगी होड़

शैलेश कुमार:- भारत-पाकिस्तान के बीच जंग को लेकर सीजफायर कर दिया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सैनिकों के अपार पराक्रम के बाद भारत ही नहीं पूरी विश्व भारतीय सैनिकों का लोहा मान रही है. Indian Air Force ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठीकानों को निसाना बनाया जिसनें लगभग 100 से अधिक आतंकी ढेर हो गए. पाकिस्तान की जवाबी कार्यवाई में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के एक भी मिसाईल को भारत के रिहायसी इलाकों ने नही गिरने दिया.  भारत की तीनों सेना का पराक्रम बुलंदियों पर है. पूरा भारत का अपनी सेना के इस अपार पराक्रम से सीना गद-गद हो गय है. भारतीय सेना ने अपनी प्रेस काॅन्फेंस में दुश्मन के कितने ठिकाने को आघात किया है इसकी पूरी जानकारी सबूत से साथ साझा किया है.  पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तानी पीएम को आतंकवाद और पीओके को लेकर बड़ी लताड़ लगाया है. पीएम मोदी आज आदमपुर एअरबेस पहुंचे और अपने सेना के जवानों का हौंसला अफजाई किए. पीएम मोदी की तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. पीएम मोदी ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक कुछ स्वीरे साझा करते ...

IPL 2025 Rescheduled: आईपीएल के नए शेड्यूल का एलान, जानें किस तारीख से खेला जाएगा बचा हुआ मुकाबला

शैलेश कुमार:- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को लगभग एक हप्ते के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन अब जब इस्थिती सामान्य है तो आपीएल  के नए शेड्यूल का ऐलान फिर से कर दिया गया है. 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिट्स और पांजाब किंग्स के  बीच का मुकाबला सुरक्षा कारणों को देखते हुए रोक दिया गया था.  हालाकि अब दोनों देशो के बीच संघर्ष विराम होने के बाद बीसीसीआई ने एक बार फिल से नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल की बात करें तो अब बचा हुआ मुकाबला 17 मई के खेला जाएगा. वहीं फाईनल मुकाबला 03 जून को खेला जाना है.  बीसीसीआई ने बचे हुए आईपीएल का मुकाबला 06 मेन्यू पर करवाने का फैसला किया है. इसमें बैंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, लखनऊ और जयपुर सामिल है. इलृस दौरान बचे मुकाबले 17 मई से 25 मई तक खेला जाएगा, जिसमें से दो डबल हेडर मुकाबला भी खेला जाना है. प्लेऑफ 29 मई से खेला जाएगा जिसका सेड्यूल बीसीसीआई ने अभी तक जारी नहीं किया है. फाइनल मुकाबला 03 जून को खेला जाएगा.  बचे हुए मुकाबले का शेड्यूल:   17 मई 2025, शनिवार, शाम 7:30 बजे, आरस...

Virat Kohli Retirement: किंग विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को किया अलविदा, इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी, जानें टेस्ट करियर

शैलेश कुमार:- क्रिकेट के बादसाह किंग कोहली, द रमशीन कोहली, चेज मास्टर ने आज अपने फैंस को चौका दिया. विराट कोहली ने रोहित शर्मा के टेस्ट सन्यास के बाद ही टेस्ट क्रिकट से सन्यास की घोषणां के बाद से ही विराट कोहली ने भी यह संकेत दे दिया था कि वे भी अब टेस्ट क्रिकेच को अलविदा करने वाले हैं, लेकिन आज सुबह विराट के रिटायरमेंट की सूचना ने लोगों को वाकई में चौका दिया.  विराट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लगा कर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर दिया विकाट ने अपने पोस्ट मेंं लिखा "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कही...

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को किया अलविदा, एक दिवसीय खेलना रहेगा जारी

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर, ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. रोहित ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया स्काउट इंस्टाग्राम के जरिए साझा की हैं  रोहित ने कहा "सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूँगा". टेस्ट करियर:  रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो हिट मैन ने कुल 67 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 4301 रन बनाए. रोहित के नाम टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल है. रोहित ने पिछले दिनों टी-20 विश्वकप जीतने के बाद इंटरनेशनली 20 ओवर के गेम से संन्यास लेने का बेलनाकार दिया था.  रोहित के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि हिट मैं वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का निर्णय तब लिया जब की भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट मुकाबले शुरू...

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को उड़या, आतंकी हाफिज सईद के परिवार के 10 लोगों की मौंत

शैलेश कुमार:- भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में भारत के 22 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी. पहलगाम हमले में आतंकियों ने नागरिकों से धर्म पूछ कर हमला किया था. तब से लेकर भारत के लोगों में आक्रोश का माहोल था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन ही कहा था कि हम इस हमले को बरदार्त नही किया जाएगा.  India Army 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद से लेकर भारत ने पाकिस्तान पर तमाम बैन पर बैन लगाए. भारत ने सिधू जल समझौते को निरस्त कियास भारत और पाक के बीच के ट्रेड को भी खत्म कर दिया गया. भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस पाकिस्तान भेजने का काम किया. भारतीय दूतावास ले लोगों को वापस पाकिस्तान का रात्ता दिखाने का काम किया वहीं भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से पूर्ण रूप से मना कर दिया है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया, यूट्यूब और क्रिकेट की लाईब एक्सट्रीमिंग भी बंद करने का अहम फैसला किया है.  Indian Army अंतत: भारत ने पाकिस्तान के उपार हवाई हमला कर के सिदूर का बदला ले दिया हैं भारत ने रात के तकरीबन 1:00 बजे पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिका...